ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा ने बताया क्यों सीएम समेत बाकी नेताओं के कार्यक्रमों का हो रहा विरोध

बीजेपी नेताओं के कार्यक्रमों में किसानों द्वारा विरोध किए जाने पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र ने कहा कि अब जनता की नजरों से बीजेपी के नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री तक सब गिर चुके हैं. इस वजह से रोजाना इन लोगों का विरोध हो रहा है.

congress MP deepender hooda karnal
congress MP deepender hooda karnal
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 4:38 PM IST

करनाल: कांग्रेस के द्वारा आज करनाल में किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी एवं संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे. इश दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि किसान इतने समय से सड़कों पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं मान रही. सरकार बात मानने की बजाय उन पर लाठियां बरसा रही है. हाथ चलाने की बजाय अगर वह इन हाथों से पेन चलाते तो शायद किसानों को समस्याएं से जूझना नहीं पड़ता.

भले ही हरियाणा की सरकार को विधानसभा में पूर्ण बहुमत मिल गया हो और अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया हो, लेकिन जनता के मन से अविश्वास प्रस्ताव पास हो चुका है. अब जनता की नजरों से भाजपा के नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री तक सब गिर चुके हैं. इस वजह से रोजाना इन लोगों का विरोध हो रहा है.

दीपेंद्र हुड्डा ने बताया क्यों सीएम समेत बाकी बीजेपी-जेजेपी नेताओं के कार्यक्रमों का हो रहा विरोध

ये भी पढ़ें- सरकार को किसानों का खौफ! करनाल में CM के कार्यक्रम के लिए थ्री लेयर बैरिकेडिंग

ये लोग अब आम जनता में निकलकर काम नहीं कर सकते और सही बात तो ये है कि उन्होंने कुछ काम किया ही नहीं. अगर काम करते तो जनता इनका विरोध भी नहीं करती. उन्होंने कहा कि आज ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम करनाल में है और कल रोहतक में था जहां पर किसानों के द्वारा विरोध किया गया. आज करनाल में कार्यक्रम में कर्फ्यू जैसे हालात बना रखे हैं.

उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत के ऊपर राजस्थान में जो हमला हुआ है हम उसकी निंदा करते हैं और ये भी स्पष्ट हो गया कि एक राजनीतिक दल का उस हमले में हाथ है. हम मांग करते हैं कि जो भी दोषी है उसको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

ये भी पढ़ें- किसान नेता की भाजपा को चेतावनी आंदोलन चलने तक रद्द करो अपने कार्यक्रम

करनाल: कांग्रेस के द्वारा आज करनाल में किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी एवं संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे. इश दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि किसान इतने समय से सड़कों पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं मान रही. सरकार बात मानने की बजाय उन पर लाठियां बरसा रही है. हाथ चलाने की बजाय अगर वह इन हाथों से पेन चलाते तो शायद किसानों को समस्याएं से जूझना नहीं पड़ता.

भले ही हरियाणा की सरकार को विधानसभा में पूर्ण बहुमत मिल गया हो और अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया हो, लेकिन जनता के मन से अविश्वास प्रस्ताव पास हो चुका है. अब जनता की नजरों से भाजपा के नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री तक सब गिर चुके हैं. इस वजह से रोजाना इन लोगों का विरोध हो रहा है.

दीपेंद्र हुड्डा ने बताया क्यों सीएम समेत बाकी बीजेपी-जेजेपी नेताओं के कार्यक्रमों का हो रहा विरोध

ये भी पढ़ें- सरकार को किसानों का खौफ! करनाल में CM के कार्यक्रम के लिए थ्री लेयर बैरिकेडिंग

ये लोग अब आम जनता में निकलकर काम नहीं कर सकते और सही बात तो ये है कि उन्होंने कुछ काम किया ही नहीं. अगर काम करते तो जनता इनका विरोध भी नहीं करती. उन्होंने कहा कि आज ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम करनाल में है और कल रोहतक में था जहां पर किसानों के द्वारा विरोध किया गया. आज करनाल में कार्यक्रम में कर्फ्यू जैसे हालात बना रखे हैं.

उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत के ऊपर राजस्थान में जो हमला हुआ है हम उसकी निंदा करते हैं और ये भी स्पष्ट हो गया कि एक राजनीतिक दल का उस हमले में हाथ है. हम मांग करते हैं कि जो भी दोषी है उसको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

ये भी पढ़ें- किसान नेता की भाजपा को चेतावनी आंदोलन चलने तक रद्द करो अपने कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.