करनाल: मंगलवार को हरियाणा प्रदेश के राजकीय विद्यालय में पिछले 6 वर्षों से कार्यरत कंप्यूटर शिक्षक करनाल करण पार्क में इकट्ठा हुए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरिंदर सिंह के घर का घेराव किया.
इनका कहना है कि 24 जुलाई 2019 को सीएम हाउस चंडीगढ़ में कंप्यूटर टीचर्स के प्रतिनिधिमंडल की माननीय मुख्यमंत्री से मीटिंग हुई थी. जिसमें उन्होंने कंप्यूटर टीचर्स की आधिकारिक मीटिंग करवाने के साथ-साथ मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन आज तक ना तो आधिकारिक मीटिंग के कोई दिशा-निर्देश आए हैं और ना ही मांगों को पूरा करने के लिए कोई कदम उठाया गया है.
बता दें कि प्रदर्शन कर रहे कंप्यूटर शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट ने मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरजीत से चंडीगढ़ सीएम हाउस में बुधवार को कंप्यूटर शिक्षकों की 5 सदस्य कमेटी की मीटिंग करवाने का आश्वासन दिया है.