करनाल: जिला करनाल अनाज मंडी के आढ़ती गेंहू की बोरियों के उठान नहीं होने की वजह से परेशान हैं. उनका आरोप है कि मंडी का अधिकारी उनसे बोरियों के उठान के नाम पर उनसे पैसे मांगता है. अपनी इन्ही समस्याओं को लेकर मंगलवार को आढ़तियों ने डीएफएससी (जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक) विभाग के इंस्पेक्टर के खिलाफ मार्किट कमेटी में शिकायत दी.
दरसअल मंडियों में गेहूं की खरीद हुए लंबा समय हो गया है. किसानों से गेहूं आढ़तियों ने खरीदी और आढ़तियों से सरकार ने, लेकिन अभी तक DFSC विभाग ने सरकारी गोदाम में गेहूं रखने के लिए बोरियों का उठान नहीं हुआ है.
मंडी में चल रहा है भ्रष्टाचार का धंधा
DFSC अधिकारी एक बोरी के उठान का 3 रुपये से 10 रुपए की रिश्वत की मांग करता है. हजारों बोरियों का उठान हो चुका है और अभी हजारों बोरियों का उठान होना बाकी है. जो आढ़ती उस इंस्पेक्टर को रिश्वत नहीं देता है, उसकी गेंहू को बारिश में भीगी हुई बता कर छोड़ दिया जाता है.
आढ़ती एसोसिएशन ने की शिकायत
आढ़ती एसोसिएशन का ने मांग की है कि आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वहीं इस पूरे मामले को बड़े अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए आढ़ती एसोसिएशन मार्किट कमेटी में शिकायत देने पहुंची है.
मिला जांच का आश्वासन
आढ़तियों के जोर देने पर मार्किट कमेटी के अधिकारी सुशील मलिक ने सभी आढ़तियों को आश्वासन दिया है कि जल्द इस मामले की जांच करवा कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें- 'टिड्डी दल से निपटने को लेकर अंबाला जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार'