करनाल: सीएम सीटी में अवैध कॉलोनी काटने वाले एक कालोनाईजर द्वारा आत्महत्या के प्रयास करने का मामला सामने आया है. आत्महत्या का प्रयास करने से पहले कालोनाईजर प्रवीण ने बकायदा अपने फेसबुक पर लाईव वीडियो डाला व एक कागज पर डीटीपी सहित पांच लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया. हालांकि कालोनाईजर का एक नीजि अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है.
जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी: एसपी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया का कहना है कि कालोनाईजर प्रवीण द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास करने के मामले में पाल समाज के लोग उनसे मिलने आए थे. उन्होंने मौखिक रूप से कुछ बातें व आरोप लगाए हैं. उन्हें आश्वासन दिया गया है कि पुलिस को लिखित रूप शिकायत मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रवीण का बयान लेकर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:भिवानी: 40 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप
वहीं प्रवीण का इलाज कर रहे डॉ. रणजीत ने कहा कि हमारे पास काफी गंभीर अवस्था में ये आया था. जिसको आईसीयू में रखा हुआ है. उन्होंने बताया कि इसने कोई जहरीली चीज खाई थी. अभी स्थिति काफी गंभीर है. हमने पुलिस को मौके पर फोन कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. वो अपने नियम अनुसार कार्रवाई कर रही है. हमने उसको प्राथमिक उपचार देकर आईसीयू में भर्ती कर दिया है.
ये भी पढ़ें: रितिका के ममेरे भाई ने कहा- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हारना बड़ी बात नहीं, पता नहीं कैसे रितिका ने ये कदम उठाया?
डीटीपी ने आरोपों को बताया निराधार
उधर, डीटीपी विक्रम ने कहा कि उन पर जो पैसे लेने के आरोप लगाए गए हैं, वो निराधार हैं. उन्होंने कहा कि करीब 6 महीने पहले नियमानुसार तरावडी में अवैध कालोनी पर कार्रवाई की गई थी. उन्होंने कहा कि जमीन को लेकर प्रवीण का कोई आपसी झगड़ा है. इस मामले में केवल उनका नाम लपेटा गया है. एक साजिश के तहत उन्हें फंसाने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच के लिए उन्हें जहां बुलाएगी वो उसमें सहयोग करेंगे.