करनाल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. बीजेपी ने 78 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को करनाल सीट से दोबारा टिकट दिया गया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को अपना नामांकन कर दिया.
सीएम मनोहर लाल के नॉमिनेशन में मौजूद नेता
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सेक्टर 12 स्थित एसडीएम कार्यालय में नॉमिनेशन किया, उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर, केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया, हरियाणा के कई मंत्री और विधायक समेत कई नेता मौजूद थे. इस अवसर पर उनके नामांकन से पहले स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में भगवान की पूजा-अर्चना की और हवन यज्ञ किया गया.
पिछली सरकारों ने खेला सत्ता का खेल
नामांकन से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछली बार भी करनाल की जनता ने उन्हें प्यार और आशीर्वाद दिया. इसी की बदौलत पार्टी हाईकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी. विपक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें सत्ता का खेल खेलती थीं और अब सट्टे का खेल खेल रही हैं.
करनाल का हर कार्यकर्ता मनोहर लाल बनकर करे काम
साथ ही एक बार फिर 75 पार की के लक्ष्य को दोहराते हुए हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि उनकी पार्टी 75 पार कर प्रदेश में सरकार का गठन करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा की करनाल का एक-एक कार्यकर्ता मनोहर लाल बनकर काम करे ताकि मुझे अन्य जिलों में प्रचार करने का मौका मिले. काम कभी पूरे नहीं होते ये चलते रहते हैं. आगे क्या करना है इसकी योजना बनाई जा रही है. अगली सरकार डबल काम करेगी.
ये भी पढ़ें:-'हरियाणा का चक्रव्यूह' में पुन्हाना से BJP उम्मीदवार नौक्षम चौधरी का EXCLUSIVE इंटरव्यू
कांग्रेस पर बरसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
करनाल में सीएम मनोहर लाल के नोमिनेशन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. यहां लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब यहां पर भारत माता की जय बोल रहे हैं. लेकिन कांग्रेस के मंच से कभी भारत माता की जय के जयकारे कभी नहीं लगेंगे. वहां एक परिवार के नारे लगते हैं. ये लोग पहले से ही परिवारवाद से ग्रसित हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने पिछली बार एक योग्य विधायक चुना, जिन्होंने साबित किया कि सीएम काम कैसे करते हैं. वे अपने काम की बदौलत पूरे देश में छा गए. विकास में प्रदेश को उन्होंने नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.
उत्तर प्रदेश ने अपनाया हरियाणा का भर्ती फॉर्मूला
हरियाणा में सरकारी नौकरी में होने वाली भर्ती पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि भर्तियों के इस फॉर्मूला को हमने यूपी में अपनाया. इससे पहले हरियाणा में जातिवाद और परिवारवाद का बोलबाला था और हरियाणा में कोई निवेश करने को तैयार नहीं था, मनोहरलाल ने मुख्यमंत्री बनते ही इस स्थिति को सुधार कर हरियाणा की शक्ति और भक्ति से सबका परिचय कराया.