ETV Bharat / state

डेयरी संचालकों के साथ सीएम ने की बैठक, समस्याओं को दूर करने का दिया भरोसा - हरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में दूध दही से जुड़ी इंडस्ट्री डेयरी संचालकों के साथ बैठक की. सीएम ने इस बैठक में डेयरी से जुड़ी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया.

डेयरी संचालको के साथ बैठक करते सीएम
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 1:00 AM IST

Updated : Jun 7, 2019, 7:10 AM IST

करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में डेयरी इंडस्ट्रीज से जुड़े संचालकों के साथ मीटिंग की. सीएम ने संचालकों की समस्याएं सुनी. साथ ही सीएम ने उनकी समस्या को हल करने के लिए आश्वासन भी दिया. सीएम ने इसके लिए लोगों से सुझाव भी मांगे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल

सीएम ने कहा कि प्रदेश में डेयरी फार्मिंग और डेयरी इंडस्ट्री के क्षेत्र में काम करने की अपार संभावनाएं हैं. सरकार भी इस दिशा में कारगर कदम उठा रही है. डेयरी फार्मिंग और डेयरी इंडस्ट्री को सरकार द्वारा पहले से भी सुविधाएं दी जा रही हैं. आगे भी डेयरी इंड्स्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार कार्यरत है.

  • ‘देस्सां म्हं देस हरियाणा, जित दूध दही का खाणा’
    आज करनाल में एनडीआरआई भवन में डेरी फार्मिंग व डेरी इंडस्ट्रीज संचालकों से बैठक में उन्हें अवगत कराया कि हम प्रदेश में डेरी फार्मिंग व डेरी इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं व उनकी समस्याओं के निदान का भी आश्वासन दिया। pic.twitter.com/EpttC6P1Su

    — Manohar Lal (@mlkhattar) June 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संचालकों द्वारा मीटिंग में कई सुझाव मिले हैं. उन पर भी विचार किया जाएगा. पशु पालन विभाग के साथ मीटिंग करके जल्द ही इनकी समस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा ताकि इस व्यवसाय से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें. सरकार किसान, डेयरी और इससे जुड़े लोगों के लाभ के लिए हर संभव प्रयास करेगी.

करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में डेयरी इंडस्ट्रीज से जुड़े संचालकों के साथ मीटिंग की. सीएम ने संचालकों की समस्याएं सुनी. साथ ही सीएम ने उनकी समस्या को हल करने के लिए आश्वासन भी दिया. सीएम ने इसके लिए लोगों से सुझाव भी मांगे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल

सीएम ने कहा कि प्रदेश में डेयरी फार्मिंग और डेयरी इंडस्ट्री के क्षेत्र में काम करने की अपार संभावनाएं हैं. सरकार भी इस दिशा में कारगर कदम उठा रही है. डेयरी फार्मिंग और डेयरी इंडस्ट्री को सरकार द्वारा पहले से भी सुविधाएं दी जा रही हैं. आगे भी डेयरी इंड्स्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार कार्यरत है.

  • ‘देस्सां म्हं देस हरियाणा, जित दूध दही का खाणा’
    आज करनाल में एनडीआरआई भवन में डेरी फार्मिंग व डेरी इंडस्ट्रीज संचालकों से बैठक में उन्हें अवगत कराया कि हम प्रदेश में डेरी फार्मिंग व डेरी इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं व उनकी समस्याओं के निदान का भी आश्वासन दिया। pic.twitter.com/EpttC6P1Su

    — Manohar Lal (@mlkhattar) June 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संचालकों द्वारा मीटिंग में कई सुझाव मिले हैं. उन पर भी विचार किया जाएगा. पशु पालन विभाग के साथ मीटिंग करके जल्द ही इनकी समस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा ताकि इस व्यवसाय से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें. सरकार किसान, डेयरी और इससे जुड़े लोगों के लाभ के लिए हर संभव प्रयास करेगी.

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

HR_KRL_CM_SHOT_2_FILES_10001_FEED SEND BY WE TRANSFER

स्टोरी   -   देसां म्हं देस हरियाणा, जित दूध दही का खाणा की कहावत को करेंगे चरितार्थ, डेयरी फार्म व डेयरी इंडस्ट्रीज को ओर अधिक दिया जाएगा बढ़ावा - मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री ने डेयरी फार्म व डेयरी इंडस्ट्रीज के संचालकों व अधिकारियों से किया चिंतन-मंथन, समस्याओं को होगा समाधान।  


एंकर   -   मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देसां म्हं देस हरियाणा, जित दूध दही का खाणा की कहावत ज्यों की त्यों बनी रहे,इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में डेयरी फार्मिंग व डेयरी इंडस्ट्रीज को ओर अधिक बढावा देने पर काम किया जा रहा है। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने वीरवार को एनडीआरआई के सभागार में डेयरी फार्मिंग व डेयरी इंडस्ट्रीज से जुड़े संचालकों से मीटिंग कर उनकी समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया तथा उनसे सुझाव भी मांगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेयरी फार्मिंग व डेयरी इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में कार्य करने की अपार संभावनाएं है। सरकार भी इस दिशा में सरकार कारगर कदम उठा रही है। डेयरी फार्मिंग व डेयरी इंडस्ट्रीज को सरकार द्वारा पहले से ही काफी सुविधाएं दी जा रही है, लेकिन आज की मीटिंग में जो सुझाव मिले है,उन पर भी अमल किया जाएगा। पशु पालन विभाग के साथ मीटिंग करके जल्द ही इनकी समस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा ताकि इस व्यवसाय से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि  सरकार ऐसा कार्य करेगी, जिससे डेयरी इंडस्ट्रीज संचालकों तथा डेयरी फार्मिंग से जुड़े किसानों का भी भला हो, इसके लिए सरकार इस व्यवसाय को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि किसानों और दुग्ध उद्योगपतियों के बीच विश्वास कायम होना चाहिए तभी यह व्यवसाय आगे बढ़ सकेगा। 
बैठक में मिल्क प्लांट एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष संजय ढींगरा ने मुख्यमंत्री का आज की मीटिंग में पधारने तथा उनकी बात सुनने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेरी इंडस्ट्रीज दूध की कमी के कारण पूरी तरह से फल-फूल नहीं रहा है। इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन की मात्रा में बढ़ौतरी करने के प्रयास किये जाएं। दूसरी ओर बैठक में उपस्थित डेरी फार्मिंग से जुड़े किसानों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि दुग्ध उत्पादन से उन्हें ज्यादा मुनाफा नहीं होता, लेकिन ब्रीडिंग से उत्पन्न काफ व पशुओं को बेचने से कुछ आय हो जाती है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि दूध के भाव फैट के अनुसार सरकार द्वारा निर्धारित किये जाने चाहिए ताकि दुग्ध उत्पादन व्यवसाय में लगे लोगों का शोषण ना हो। उन्होंने यह भी मांग की कि पशु आहार की गुणवत्ता व उसके दाम भी वाजिब होने चाहिए। 

बाईट   -   मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 

ReplyReply to allForward
Last Updated : Jun 7, 2019, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.