करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में डेयरी इंडस्ट्रीज से जुड़े संचालकों के साथ मीटिंग की. सीएम ने संचालकों की समस्याएं सुनी. साथ ही सीएम ने उनकी समस्या को हल करने के लिए आश्वासन भी दिया. सीएम ने इसके लिए लोगों से सुझाव भी मांगे.
सीएम ने कहा कि प्रदेश में डेयरी फार्मिंग और डेयरी इंडस्ट्री के क्षेत्र में काम करने की अपार संभावनाएं हैं. सरकार भी इस दिशा में कारगर कदम उठा रही है. डेयरी फार्मिंग और डेयरी इंडस्ट्री को सरकार द्वारा पहले से भी सुविधाएं दी जा रही हैं. आगे भी डेयरी इंड्स्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार कार्यरत है.
-
‘देस्सां म्हं देस हरियाणा, जित दूध दही का खाणा’
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज करनाल में एनडीआरआई भवन में डेरी फार्मिंग व डेरी इंडस्ट्रीज संचालकों से बैठक में उन्हें अवगत कराया कि हम प्रदेश में डेरी फार्मिंग व डेरी इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं व उनकी समस्याओं के निदान का भी आश्वासन दिया। pic.twitter.com/EpttC6P1Su
">‘देस्सां म्हं देस हरियाणा, जित दूध दही का खाणा’
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 6, 2019
आज करनाल में एनडीआरआई भवन में डेरी फार्मिंग व डेरी इंडस्ट्रीज संचालकों से बैठक में उन्हें अवगत कराया कि हम प्रदेश में डेरी फार्मिंग व डेरी इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं व उनकी समस्याओं के निदान का भी आश्वासन दिया। pic.twitter.com/EpttC6P1Su‘देस्सां म्हं देस हरियाणा, जित दूध दही का खाणा’
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 6, 2019
आज करनाल में एनडीआरआई भवन में डेरी फार्मिंग व डेरी इंडस्ट्रीज संचालकों से बैठक में उन्हें अवगत कराया कि हम प्रदेश में डेरी फार्मिंग व डेरी इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं व उनकी समस्याओं के निदान का भी आश्वासन दिया। pic.twitter.com/EpttC6P1Su
संचालकों द्वारा मीटिंग में कई सुझाव मिले हैं. उन पर भी विचार किया जाएगा. पशु पालन विभाग के साथ मीटिंग करके जल्द ही इनकी समस्याओं का समाधान करवा दिया जाएगा ताकि इस व्यवसाय से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें. सरकार किसान, डेयरी और इससे जुड़े लोगों के लाभ के लिए हर संभव प्रयास करेगी.