करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को करनाल में जनता दरबार (Manohar Lal Khattar Janta Darbar in Karnal) लगाया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने किसानों, एनसीआर समेत कई मामलों को लेकर जानकारी दी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पिछले काफी समय से कोरोना के कारण से समस्या सुनने का क्रम लगातार टूटा हुआ था. अब कोरोना कम हुआ तो एक बार लोगों की शिकायतें सुनने के लिए आए हैं.
सीएम ने बताया कि कुल 165 लोग अपनी शिकायतें लेकर जनता दरबार में आए हैं. इनमें कुछ जिला प्रशासन के स्तर की थी उन्हें यहीं पर दे दिया गया है. कुछ चंडीगढ़ की थी. कुछ पॉलिसी मेटर थे और कुछ कोर्ट केस के मामले भी लेकर पहुंचे. आसपास के जिले कैथल, कुरुक्षेत्र व पानीपत से भी लोग पहुंचे हुए थे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जब एनसीआर क्षेत्र बना था उस समय लोगों को लगा था कि उन्हें काफी सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन उनकी उम्मीदों के अनुसार सुविधाएं नहीं मिली हैं. इस संबंध में उन्होंने केन्द्र सरकार को सुझाव दिया है कि 100 किलोमीटर तक के एरिया को एनसीआर में रखा जाए, उससे बाहर के एरिया को हरियाणा सरकार अपने स्तर पर विकसित करेगी.
ये भी पढ़ें- Farmer Protest: सरकार से बातचीत के लिए किसानों की पांच सदस्यीय कमेटी गठित, अगली बैठक 7 दिसंबर को
वहीं किसानों के मामले को लेकर सीएम खट्टर ने बताया कि किसानाें को एक कमेटी का प्रस्ताव दिया था. उसमें 5 लोग उनके होते और कुछ हमारे शामिल होते. ऐसे ही केंद्र में प्रधानमंत्री द्वारा एमएसपी के ऊपर कमेटी बनाई जाएगी. इसमें किसानों के प्रतिनिधि भी लिए जाएंगे और कृषि वैज्ञानिक के साथ-साथ अर्थशास्त्री भी होंगे. किसानों के साथ हुई बैठक को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि अभी बातचीत बीच में है, पूरी नहीं हुई है.
वहीं गठबंधन के सवाल पर सीएम बोले कि ये राजनीति है लोकतांत्रिक पार्टियां हैं. अपने-अपने तरीके से सबकी अपनी राजनीति होती है. समझौते पहले भी होते हैं. आगे भी होंगे तो समझौते में कौन पार्टी क्या करेगी इसका पार्टी को पता होगा. आज अच्छी सरकार चल रही है और दोनों पार्टी बहुत ही अच्छे तरीके से चल रही हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP