ETV Bharat / state

करनाल: सीएम मनोहर लाल ने किया 100 प्रगतिशील किसानों से सीधा संवाद

author img

By

Published : Oct 4, 2020, 8:54 PM IST

प्रगतिशील किसान सम्मेलन में सीएम मनोहर लाल ने किसानों से सीधा संवाद किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को नए कृषि कानूनों के बारे में जानकारी दी. वहीं विपक्ष पर निशाना साधा.

manohar lal
manohar lal

करनाल: हरियाणा के करनाल में सीएम मनोहर लाल ने प्रगतिशील किसान सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने किसानों से सीधा संवाद किया और तीन नई योजनाओं की शुरुआत की. सीएम मनोहर ने इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को नए कृषि कानूनों के बारे में जानकारी दी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों को बताया कि कैसे नए कृषि कानून उनके लिए फायदेमंद हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशभर से आए प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया. बता दें कि प्रगतिशील किसान सम्मलेन डॉ. मंगलसेन सभागार में सपन्न हुआ. इस दौरान कृषि वैज्ञानिक और किसान मौजूद रहे.

सीएम मनोहर लाल ने किया 100 प्रगतिशील किसानों से सीधा संवाद, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- राहुल गांधी के हरियाणा दौरे का कार्यक्रम फाइनल, 6 और 7 अक्टूबर को निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

सीएम मनोहर लाल बोले कि पिछली सरकार ने एमएसपी पर गेहूं और धान के अलावा अन्य फसल नहीं खरीदी थी. अब तक कोई एमएसपी (न्यनूतम समर्थम मूल्य) कानून क्यों नहीं. हमारी विचारधारा ऐसा माहौल बनाना है कि किसान को बेचने के लिए एमएसपी की जरूरत ना हो. हमने हरित क्रांति के दौरान फसलें बढ़ाईं, लेकिन क्या किसान की आय बढ़ी? क्या वो आत्मनिर्भर हो गया? ऐसा नहीं लगता. इस द्वंद्व ने इंडिगो कानूनों से स्वतंत्रता के बाद से किसानों को त्रस्त किया है. वो हमेशा प्रतिबंधित रहे हैं.

कांग्रेस पर फिर बरसे सीएम

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस ने शुरू से ही लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है. पहले सीएए, अनुच्छेद 370 और राम मंदिर को लेकर भ्रमित किया और अब तीन कृषि कानूनों को लेकर राजनीति कर रही है.

करनाल: हरियाणा के करनाल में सीएम मनोहर लाल ने प्रगतिशील किसान सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने किसानों से सीधा संवाद किया और तीन नई योजनाओं की शुरुआत की. सीएम मनोहर ने इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को नए कृषि कानूनों के बारे में जानकारी दी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों को बताया कि कैसे नए कृषि कानून उनके लिए फायदेमंद हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशभर से आए प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया. बता दें कि प्रगतिशील किसान सम्मलेन डॉ. मंगलसेन सभागार में सपन्न हुआ. इस दौरान कृषि वैज्ञानिक और किसान मौजूद रहे.

सीएम मनोहर लाल ने किया 100 प्रगतिशील किसानों से सीधा संवाद, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- राहुल गांधी के हरियाणा दौरे का कार्यक्रम फाइनल, 6 और 7 अक्टूबर को निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

सीएम मनोहर लाल बोले कि पिछली सरकार ने एमएसपी पर गेहूं और धान के अलावा अन्य फसल नहीं खरीदी थी. अब तक कोई एमएसपी (न्यनूतम समर्थम मूल्य) कानून क्यों नहीं. हमारी विचारधारा ऐसा माहौल बनाना है कि किसान को बेचने के लिए एमएसपी की जरूरत ना हो. हमने हरित क्रांति के दौरान फसलें बढ़ाईं, लेकिन क्या किसान की आय बढ़ी? क्या वो आत्मनिर्भर हो गया? ऐसा नहीं लगता. इस द्वंद्व ने इंडिगो कानूनों से स्वतंत्रता के बाद से किसानों को त्रस्त किया है. वो हमेशा प्रतिबंधित रहे हैं.

कांग्रेस पर फिर बरसे सीएम

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस ने शुरू से ही लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है. पहले सीएए, अनुच्छेद 370 और राम मंदिर को लेकर भ्रमित किया और अब तीन कृषि कानूनों को लेकर राजनीति कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.