करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में जनसभा संबोधित की. जहां सीएम मनोहरलाल ने अपने 5 साल के कार्यकाल में किए गए कामों को जनता के बीच गिनवाया. इस दौरान सीएम ने जेजेपी उम्मीदवार तेजबहादुर पर भी तंज कसा.
जेजेपी और इनेलो पर सीएम का तंज
करनाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ इनेलो पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारा नहीं है. वहीं जेजेपी पार्टी ने फौजी तेजबहादुर को सीएम मनोहर लाल के खिलाफ करनाल से टिकट दिया है. जनसभा को संबोधत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यहां इनेलो है नहीं और जेजेपी को उम्मीदवार नहीं मिला नहीं मिला तो एक फौजी को टिकट दिया है.
बीजेपी के आगे विपक्षियों ने डाले हथियार
वहीं मुख्यमत्री मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी की लहर के सामने सभी पार्टियों ने हथियार डाल दिए हैं. जेजेपी ने फौजी तेज बहादुर को मैदान में खड़ा किया है. ये उम्मीदवार सिर्फ प्रसिद्धि पाने के लिए कुछ न कुछ करता रहता है. साथ ही सीएम मनोहर लाल ने कहा कि तेजबहादुर आजकल किसी केस में उत्तर प्रदेश में फंसा हुआ है.
ये भी पढ़ें:-केंद्र-राज्य दोनों में चाहिए बीजेपी ताकि हो पाए आपकी सेवा: जेपी नड्डा
जाने कौन हैं तेज बहादुर?
बता दें कि करनाल मे सीएम मनोहर लाल के खिलाफ जेजेपी से मैदान में फौजी तेजबहादुर हैं. तेजबहादुर वो ही फौजी हीं जिन्होंने सेना में रहते हुए खाने और जली हुई रोटियों का एक वीडियो वायरल किया था. जिसके बाद से सैना से उनको निकाल दिया गया था. उसके बाद लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ बनारस से चुनाव लड़ने के मैदान में उतरे थे लेकिन कुछ कागजों में कमी होने की वजह से चुनाव आयोग ने उनका पर्चा रद्द कर दिया था.