करनाल: सीएम मनोहर लाल ने रविवार को करनाल में प्रगतिशील किसान सम्मेलन को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने यहां किसानों से सीधा संवाद किया और तीन नई योजनाओं की शुरुआत की. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राहुल गांधी की 'खेती बचाआ यात्रा' पर भी प्रतिक्रिया दी.
'राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं है'
दरअसल, राहुल गांधी की 'खेती बचाओ रैली' रविवार को पंजाब से शुरू हो गई है. जिसके बाद ये यात्रा 6 अक्टूबर को हरियाणा में प्रवेश करेगी. इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं है. अभी मुझे उनके कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर कार्यक्रम आता है तो फिर तय किया जाएगा. हां, एक बात साफ है कि किसी को भी प्रदेश में कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.
-
Rahul Gandhi doesn't have anything to do, so he looks for such work & visits places...We've not received any info about his visit yet. In any case, we'll not let anyone disturb law & order situation: Haryana CM on reports that Rahul Gandhi will be visiting Haryana to meet farmers pic.twitter.com/hGb4TuNQuK
— ANI (@ANI) October 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Rahul Gandhi doesn't have anything to do, so he looks for such work & visits places...We've not received any info about his visit yet. In any case, we'll not let anyone disturb law & order situation: Haryana CM on reports that Rahul Gandhi will be visiting Haryana to meet farmers pic.twitter.com/hGb4TuNQuK
— ANI (@ANI) October 4, 2020Rahul Gandhi doesn't have anything to do, so he looks for such work & visits places...We've not received any info about his visit yet. In any case, we'll not let anyone disturb law & order situation: Haryana CM on reports that Rahul Gandhi will be visiting Haryana to meet farmers pic.twitter.com/hGb4TuNQuK
— ANI (@ANI) October 4, 2020
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने शुरू से ही लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है. पहले सीएए, अनुच्छेद 370 और राम मंदिर को लेकर भ्रमित किया और अब तीन कृषि कानूनों को लेकर राजनीति कर रही है.
'हरियाणा का माहौल खराब नहीं करने देंगे'
इससे पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी राहुल गांधी की खेती बचाओ यात्रा को लेकर ये बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद आना चाहते है तो हजार बार हरियाणा में आए इस पर कोई एतराज नहीं. अगर वो पंजाब से जुलूस लेकर हरियाणा में दाखिल होना चाहते हैं और हरियाणा का माहौल खराब करना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा नहीं करने दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं- 6 अक्टूबर को सिरसा में दुष्यंत चौटाला से किसान पूछेंगे 10 सवाल: योगेंद्र यादव