करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नेशनल हाईवे-44 पगड़ी चौक के पास भागवत गीता द्वार का उद्घाटन किया. नगर निगम ने इस द्वार को 20 फुट ऊंचा बनाया है. द्वार पर भगवान श्री कृष्ण के विराट रूप की प्रतिमा भी स्थापित की गई है. इस द्वार को बनाने में करीब 95 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है.
मुख्यमंत्री ने शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाई
इससे पहले गीता जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शोभा यात्रा को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. इस यात्रा में कई सामाजिक संगठनों की ओर से 18 अध्यायों पर आधारित सुंदर झांकियां दिखाई गई. ये शोभा यात्र बाई पास से शुरु होकर डॉक्र मंगलसेन ऑडिटोरियम तक पहुंची.
करनाल के प्रवेश द्वार का भी किया उद्घाटन
बता दें कि करनाल नगर निगम शहर के प्रवेश स्थलों पर धर्म संस्कृति तथा महापुरुषों के नाम पर द्वार बनाया जा रहा है. इन द्वारों के जरिए शहर का वैभवशाली इतिहास जीवांत होगा. ताकि भावी पीढ़ी इससे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सत्य अहिंसा और वीरता के गुणों को आत्मसात कर सकेगी. निर्माणाधीन द्वारों का काम तेजी से हो रहा है.
गृह मंत्री अनिल विज के औचक निरीक्षण पर दिया बयान
मुख्यमंत्री ने द्वार के उद्घाटन के बाद सभी नगर वासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी. पिछले दिनों गृह मंत्री अनिल विज ने करनाल नगर निगम में छापेमारी कर चार अधिकारियों समेत एक कर्मचारी को सस्पेंड किया था. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- गीता जयंती समारोह: बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की शिरकत
जल्द होंगे अधिकारियों के तबादले- सीएम
करनाल नगर निगम कमिश्नर को दो जगह का काम दिया गया है. जिस पर अनिल विज ने अपत्ति जताई थी. क्योंकि करनाल नगर निगम एक बड़ी कॉरपोरेशन है जिसके चलते उन्होंने फुल टाइम काम करने के लिए बोला. इसपर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बहुत जल्दी अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. जिसमें इस बात को भी मध्य नजर रखा गया है.