करनाल: गुरुवार को करनाल में सीएम फ्लाइंग की टीम ने शाहपुर में जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में छापेमारी की. मुख्यमंत्री उड़न दस्ता टीम ने संस्थान में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. टीम ने छापेमारी शुरू की तो अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कई कर्मचारी संस्थान में गैर हाजिर भी मिले. दरअसल सीएम फ्लाइंग टीम को संस्थान में अनियमितताओं की शिकायत मिली थी. जिसके बाद टीम शाहपुर संस्थान में पहुंची.
ये भी पढ़ें: भिवानी में सीएम फ्लाइंग टीम के विरोध में चिकित्सकों की बैठक, सीएम सिटी करनाल में 10 जून को देंगे धरना
सबसे पहले टीम ने रसोई घर का निरीक्षण किया. इस दौरान रसोई घर पूरी तरह से गंदगी से भरा मिला. जानकारी के अनुसार यहां प्रतिदिन 160 लोगों का खाना बनता है. खाना बनाते समय लापरवाही बरती जा रही थी. जिससे कहीं न कहीं लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था. उड़नदस्ता टीम के डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि टीम ने संस्थान के रिकॉर्ड को अपने कब्जे में लेकर जांच की है.
रिकॉर्ड की जांच में कई तरह की कमियां पाई गई. इसके अलावा संस्थान में आधे से ज्यादा कर्मचारी भी नदारद मिले. जब स्टाफ को छापेमारी की सूचना मिली तो कुछ कर्मचारी आनन-फानन में कार्यालय पहुंचे. इतना ही नहीं संस्थान में CM फ्लाइंग की टीम ने यह भी चेक किया कि मास्टर ट्रेनर किस तरह से ट्रेनिंग देते हैं. अगर सरकार की कोई नई स्कीम आई हो या फिर किसी अध्यापक के विषय से संबंधित रिजल्ट खराब आया हो, उसको लेकर ट्रेनिंग दी जाती है.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में पशु चिकित्सक की हत्या, आरोपी ने अपनी पत्नी को भी मारी 5 गोली, जानें पूरा मामला