करनाल: पुरानी सब्जी मंडी में सीटू के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारियों ने सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश की. हालांकि पहले से ही मौजूद सुरक्षा बलों ने कर्मचारियों को बीच में ही रोक दिया. जिसके बाद कर्मचारियों ने सड़क पर ही सीएम मनोहर और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सीटू प्रदेश अध्यक्ष सुरेखा ने कहा कि कर्मचारी अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सीएम मनोहर लाल के पास हमसे बात करने तक का वक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारियों की मांगें जल्द पूरी नहीं की गई तो उनका ये आंदोलन और तेज हो जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ सरकार की होगी.
ये भी पढ़िए: करनाल में गरजे राकेश टिकैत, कहा- इस बार 4 लाख नहीं बल्कि 40 लाख होगा ट्रैक्टरों का टारगेट
बीडीपीओ सुमित चौधरी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि सोमवार को उनका प्रतिनिधि मंडल डीसी से मुलाकात कर सकता है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांगपत्र मुख्यमंत्री के नाम ड्यूटी मजिस्ट्रेट को दिया.
इन मांगों को लेकर प्रदर्शन
- तीन कृषि कानून वापस हों
- न्यूनतम वेतन 24000 रुपये किया जाए
- निर्माण मजदूरों का श्रमिक कल्याण बोर्ड में रजिस्ट्रेशन हो
- 90 दिन की शर्त खत्म हो
- ठेका कर्मियों को पक्का किया जाए
- मनरेगा में 200 दिन काम 700 रुपये हो
- प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज फ्री मिले
- सरकारी विभागों का निजीकरण बंद हो