करनाल: सोनीपत में पुलिस के जवानों के मर्डर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दुख जताया और कहा कि वो पुलिस के जवान संघर्ष करते हुए लड़े, उन्हें वीरता पुरस्कार दिया जाएगा और जो मुआवजा बनता है वो भी दिया जाएगा. वहीं रोडवेज के किराए को लेकर सीएम ने कहा कि 15 जुलाई तक किराए बढ़ाने के फैसले को टाल दिया है. रोडवेज घाटे में जा रहा है अगर आगे भी बसें कम चलती हैं और सवारियां आधी रहती हैं तो किराया बढ़ाया जा सकता है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. अनलॉक पार्ट-2 को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिए कि अगर उन्हें कहीं पर सख्ती बरतने की जरूरत लगे तो वो बरत सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी भीड़ वाली जगहों पर पाबंदी रहेगी. सीएम ने कहा कि हमें कोरोना से बचना है. इसके लिए सावधानी को बरतने की जरूरत है.
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा अभी बेहतर स्थिति में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर सीएम ने कहा कि पूरे देश में तकरीबन 80 करोड़ गरीबों के लिए 5 किलो चावल और 5 किलो गेहूं दीवाली तक दिया जाएगा. इससे हरियाणा के तकरीबन 1.75 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा. वहीं किसानों को भी राहत देने की कोशिश की जा रही है.
'चीन के लिए बातचीत के रास्ते खुले'
चीन के मुद्दे पर सीएम आक्रामक मूड में नजर आए. सीएम ने कहा कि चीन ने अपनी करतूतें नहीं रोकी. उसने दुश्मनी पालकर बॉर्डर पर गतिविधियां की हैं. जिससे भारत ने एक अच्छा कदम लेते हुए उसकी 59 मोबाइल ऐप को बैन कर दिया. सीएम ने कहा कि चीन के साथ हरियाणा ने 2 कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिए हैं. आम आदमी के मन मे चीन के खिलाफ रोष है. चीन को अपने देश में आगे बढ़ने नहीं देंगे, लेकिन बातचीत के द्वार खुले हैं. क्योंकि भारत शांति प्रिय देश है.
पेट्रोल-डीजल पर सीएम ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम पर कन्ट्रोल नहीं हो रहा है. जहां से पैसे मिल सकते है वहां से लिए जा सकते हैं. जहां से नहीं लिए जा सकते वहां नहीं ले रहे हैं. सीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस को लगता है कि पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं तो वो पंजाब और राजस्थान में तेल के दाम कम करें. वहां तो उनके हाथ में हैं.
ये भी पढ़ें- 'चाहे सारे हरियाणा की पुलिस फोर्स लगानी पड़े, नहीं बचने चाहिए अपराधी'
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर सीएम ने कहा कि अगले सप्ताह तक नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा. जो भी प्रदेश अध्यक्ष चुना जाएगा उसे शुभकामनाएं देंगे. टिड्डी दल पर सीएम ने कहा कि टिड्डी दल को लेकर सब इंतज़ाम हैं, दवाई का छिड़काव हो रहा है. किसानों से अपील है कि जब टिड्डी दल दिखता है तो वहां शोर मचाएं ताकि वो भाग जाए.