करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को राहगिरी कार्यक्रम में शिरकत करने पंहुचे. यहां उन्होंने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और जनता को संबोधित करते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए अपील की. इस कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद बच्चों ने विभन्न तरह की प्रस्तुति दी जिसमें साइकिलिंग, पेंटिंग जैसी कई तरह की प्रतियोगिता शामिल थी.
ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर से करनाल पहुंचे सीएम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछला वर्ष कोरोना कॉल का रहा है लेकिन अब धीरे धीरे हम सब लोग उससे उभर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से बंद किए गए कार्यक्रम अब दोबारा से शुरू किए जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि आज जिला वासियों के लिए कई प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और उद्घाटन का कार्यक्रम भी किया जाना है.
ये भी पढ़ें: करनाल नगर निगम ने अवैध कॉलोनियों पर चलाया पीला पंजा, स्थानीय लोगों में दिखा रोष
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले में विकास कार्यों से लेकर बढ़ रहे अपराध के बारे में बोलते हुए कहा कि नशा तस्करों और बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग लगातार कार्रवाई कर रहें हैं और आने वाले समय में इन मामलों पर लगाम लगाई जाएगी.