करनाल: शहर के रेलवे स्टेशन की निगरानी अब तीसरी आंख करेगी. करनाल स्थनीय रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का घेरा मजबूत कर दिया गया है. स्टेशन पर 18 सीसीटीवी कैमरे चालू कर दिए गए है ,जबकि 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने बाकी है.
बता दें कि स्टेशन पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की कमी थी. ये बात कई बार करनाल दौरे पर आए उत्तर रेलवे के डीआरएम के सामने उठाई गई थी. कुछ वक्त पहले स्टेशन पर कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई और अब कैमरों को चालू कर दिया गया है.
ये भी पढ़िए: जेईई मेंस 2020: जिस बेटी को कभी की थी गर्भ में मारने की कोशिश, आज उसी ने किया नाम रौशन
सुरक्षा के लिहाज से ये अहम कदम उठाया गया है. फिलहाल जो 18 कैमरे लगाए , उनकी कनेक्टिविटी दिल्ली मुख्यालय है, आरपीएफ चौकी में एक कक्ष तैयार किया जा रहा है. जिसमें सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. उसके बाद करनाल में भी डिस्प्ले की सुविधा उपलब्ध की जाएगी. अगर कोई वारदात होगी तो उसका रिकॉर्ड करनाल में ही देखने की सहूलियत होगी.