ETV Bharat / state

कार से टकराकर खाई में जा गिरी रोडवेज की बस, दो दर्जन से ज्यादा घायल - हरियाणा रोडवेज की बस

शहर के इन्द्री लाडवा रोड पर रोडवेज की बस और एक कार में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर लगने के बाद बस पास में बने गड्ढे में जा गिरी. घटना में दो दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

हादसे में पलटी बस
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 9:06 PM IST


करनालः शहर के इन्द्री लाडवा रोड पर रोडवेज की बस और एक कार में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर लगने के बाद बस पास में बने गड्ढे में जा गिरी. घटना में दो दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

karnal accident car bus collides
हादसे में पलटी बस
हादसा बुधवार शाम का है, जहां यमुनानगर की ओर से आ रही एक रोडवेज की बस सामने से आ रही एक कार से टकरा गई. हादसे में बस में बैठी दर्जनों सवारियों को चोट भी आई है. घायलों को इलाज के लिए तुंरत इन्द्री के सीएचसी में भर्ती कराया गया.

'बस की रफ्तार से टला बड़ा हादसा'
बस परिचालक संदीप ने बताया कि हादसे के वक्त बस की रफ्तार कम थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि कार चालक टक्कर लगने के बाद कार को वहीं छोड़ कर भाग निकला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

हादसे में पलटी बस

सड़क के दोनों ओर बने हुए हैं गड्ढे
गौरतलब है कि करनाल से लाड़वा तक फोरलेन बनने का काम चल रहा है. जिस कारण सड़क के दोनों ओर गहरे गड्ढे बने हुए हैं. सड़क के साथ वाहनों के उतरने के लिये कोई जगह नहीं है और इसी के चलते रोजाना इस सड़क पर हादसे हो रहे हैं.


करनालः शहर के इन्द्री लाडवा रोड पर रोडवेज की बस और एक कार में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर लगने के बाद बस पास में बने गड्ढे में जा गिरी. घटना में दो दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

karnal accident car bus collides
हादसे में पलटी बस
हादसा बुधवार शाम का है, जहां यमुनानगर की ओर से आ रही एक रोडवेज की बस सामने से आ रही एक कार से टकरा गई. हादसे में बस में बैठी दर्जनों सवारियों को चोट भी आई है. घायलों को इलाज के लिए तुंरत इन्द्री के सीएचसी में भर्ती कराया गया.

'बस की रफ्तार से टला बड़ा हादसा'
बस परिचालक संदीप ने बताया कि हादसे के वक्त बस की रफ्तार कम थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि कार चालक टक्कर लगने के बाद कार को वहीं छोड़ कर भाग निकला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

हादसे में पलटी बस

सड़क के दोनों ओर बने हुए हैं गड्ढे
गौरतलब है कि करनाल से लाड़वा तक फोरलेन बनने का काम चल रहा है. जिस कारण सड़क के दोनों ओर गहरे गड्ढे बने हुए हैं. सड़क के साथ वाहनों के उतरने के लिये कोई जगह नहीं है और इसी के चलते रोजाना इस सड़क पर हादसे हो रहे हैं.

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

20_FEB_KARNAL_INDRI BUS ACCIDENT_5_FILES_SEND ON FTP

स्टोरी -  करनाल के इंद्री लाडवा रोड पर बस कार से टकराने के बाद खाई में पलटी बस ,दो दर्जन से अधिक हुए यात्री घायल ,बहुत बड़ा हादसा होने से टला। 

एंकर -  करनाल के इन्द्री लाडवा मार्ग पर यमुनानगर की ओर से आ रही एक रोड़वेज की बस गांव सांतड़ी के पास सामने से आ रही एक कार से टकरा गई जिससे बस में बैठी दर्जनों सवारों को चोटें आई। टक्कर लगने के बाद बस सड़क के साथ बने खड्डें में पलट गई बस पलटने के कारण बस में बैठी लगभग 30  सवारियां घायल हो गई। कुछ घायलों को तुंरत इन्द्री के सीएचसी में लाया गया तभा कुछ घायलों को लोग लाड़वा हस्पताल ले गये। 

वीओ-2- इस बारे में जानकारी देते हुये सरकारी हस्पताल के ड़ा. परमिन्द्र ने बताया कि बस की लगभग 16 सवारियां यहां इलाज के लिये लाई गई थी जिन्हें चोटें आई थी। कुछ चोटिल सवारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है तथा कुछ को करनाल कल्पनाचावला हस्पताल में रैफर किया गया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक दो को छोड़ कर कोई ज्यादा चोटिल नहीं है। 

वीओ - 3 बस परिचालक संदीप ने बताया कि यमुनानगर से चली और जैसे ही बस गांव बटेढ़ी के समीप पहुंची तो सामने से आ रही कार से टक्कर लगने के बाद बस साइड में पलट गई। हादसे के वक्त बस की रफ्तार कम थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। कार चालक टक्कर लगने के बाद कार को वहीं छोड़ कर भाग गया।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है गौरतलब है कि करनाल से लाड़वा तक फोरलेन बनने का कार्य चल रहा है जिस कारण सड़क के दोनो ओर गहरे खड्डे बने हुये है। सड़क के साथ वाहनों के उतरने के लिये कोई जगह नहीं है जिस कारण रोजाना इस सड़क पर हादसे हो रहे है। फोरलेन बनाने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिये। 

बाइट -   डॉ परमिंदर 
बाइट -   संदीप कंडकटर 
बाइट -   घायल यात्री 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.