करनाल: कैथल रोड पर स्थित सूर्य मंदिर के सामने एक बस का टायर फटने के बाद वो नहर में जा गिरी. बस में करीब 30 लोग सवार थे जो हादसे में घायल हुए हैं. हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस से घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद घायलों को कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: करनाल: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
रामनगर थाना प्रभारी सोहन लाल ने बताया कि ये बस जुंडला स्थित शराब की फैक्ट्री की है जो हर रोज करनाल से फैक्ट्री के कर्मचारियों को लेकर जाती है. उन्होंने बताया कि आज शाम को जब बस कर्मचारियों को जुंडला से करनाल छोड़ने के लिए आ रही थी तो सूर्य मंदिर के सामने अचानक बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: ट्रैक्टर परेड से वापस लौट रहे 19 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत
हालांकि इस दौरान कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई है जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल है. उन्होंने बताया कि मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया गया था जिनकी मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल में ले जाया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस दौरान नहर में पानी नहीं था और नहर में निर्माण कार्य चल रहा था. अगर नहर में पानी होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.