करनाल: पश्चिमी यमुना बाईपास पर चलती कार में अचानक भयंकर आग लग गई. कार चालक की सूझबूझ से परिवार के सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए. घटना की सुचना मिलते ही फायर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग पर काबू पाया.
फिलहाल कार में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस पुरे हादसे से कार सवार लोगों में दहशत बनी हुई है. कार चालक की पत्नी ने बताया कि अचानक कार से धुआं उठने लगा. कार के हॉर्न बजने लगे तभी सारा परिवार कार से बाहर निकला गया.