करनाल: आज पूरे देश में रक्षाबंधन (Raksha bandhan 2021) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस त्योहार को मनाने के लिए कुरुक्षेत्र से एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए निगदू गांव करनाल (Nigdu Village Karnal) के लिए निकली. लेकिन उस बहन को क्या मालूम था कि जिस भाई को वो राखी बांधने के लिए घर से निकली है उसकी उसे लाश देखने को मिलेगी. ये दर्दनाक घटना घटी है नीलोखेड़ी विधानसभा ब्राह्मण माजरा गांव करनाल (Nilokhedi Vidhan Sabha Brahmin Majra Village Karnal) में.
तीन दिन पहले यहां सड़क हादसे (Road accident in Karnal) में दो युवक घायल हो गए थे. जिनमें से एक की आज मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज अब भी जारी है. खबर है कि युवक तीन दिन पहले अपने चचेरे भाई के साथ घर की तरफ निगदू गांव जा रहा था. जांच अधिकारी कर्मवीर ने कहा कि करनाल के निगदू से नीलोखेड़ी के बीच सड़क पर 2 साल से काम चल रहा है, पहले भी कई बार हादसे उस सड़क पर हो चुके हैं. इन गड्ढों की वजह से बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे जा गिरी.
इस हादसे में दोनों भाई घायल हो गए, इलाज के दौरान एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा अभी अस्पताल में भर्ती है. बता दें कि ये हादसा 3 दिन पहले हुआ था. युवक की मौत आज हुई है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. राखी के त्योहार पर भाई की मौत के बाद घर में मातम पसरा है, भाई को राखी बांधने के लिए बहन ने शाहबाद से आना था, लेकिन उसकी मौत की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया.