ETV Bharat / state

कांग्रेस के खिलाफ करनाल में बीजेपी ने दिया धरना, लगे माफी मांगों कांग्रेस के नारे

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 6:44 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 8:49 PM IST

करनाल में बीजेपी ने एक दिन का सांकेतिक धरना दिया. बीजेपी ने कांग्रेस से माफी मांगने की मांग की.

कांग्रेस के खिलाफ करनाल में बीजेपी ने दिया धरना

करनाल: सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में केंद्र सरकार को एक बार फिर क्लीन चिट दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर कांग्रेस की ओर से दायर पुनर्विचार याचिका को भी खारिज कर दिया है. पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद अब बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

बीजेपी ने दिया एक दिन का सांकेतिक धरना
हरियाणा के कई हिस्सों में बीजेपी की ओर से 1 दिन का सांकेतित धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस के खिलाफ विरोध किया गया. इसी कड़ी में बीजीपी सांसद संजय भाटिया की अध्यक्षता में करनाल में भी धरना प्रदर्शन किया गया. जिले के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं करनाल के कमेटी चौंक पर एकत्रित हुए. सभी ने कांग्रेस को प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगने की मांग की.

‘कांग्रेस मांगे प्रधानमंत्री से माफी’
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि राहुल और सोनिया गांधी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. देश के सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले को लेकर पूरी तरह प्रधानमंत्री और बीजेपी को क्लीन चिट दे दी है. विपक्ष के लोग लगातार इसी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री और बीजेपी पर निशाना साध रहे थे. अब उनको इस पर माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़िए: फिर बढ़े सब्जियों के दाम, अंबाला वासियों को प्याज ने रुलाया तो टमाटर ने रसोई में घोली खटास

रणदीप सुरजेवाला पर साधा निशाना

वहीं रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए संजय भाटिया ने कहा कि इस वक्त सुरजेवाला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. वो खुद को सीएम पद का दावेदार मान रहे थे, लेकिन पहले जींद और अब कैथल की जनता ने उन्हें सबक सिखाया है. बता दें कि रणदीप सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 9 सवाल पूछे थे. जिसपर जवाब देते हुए संजय भाटिया ने सुरजेवाला पर निशाना साधा.

करनाल: सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में केंद्र सरकार को एक बार फिर क्लीन चिट दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर कांग्रेस की ओर से दायर पुनर्विचार याचिका को भी खारिज कर दिया है. पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद अब बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

बीजेपी ने दिया एक दिन का सांकेतिक धरना
हरियाणा के कई हिस्सों में बीजेपी की ओर से 1 दिन का सांकेतित धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस के खिलाफ विरोध किया गया. इसी कड़ी में बीजीपी सांसद संजय भाटिया की अध्यक्षता में करनाल में भी धरना प्रदर्शन किया गया. जिले के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं करनाल के कमेटी चौंक पर एकत्रित हुए. सभी ने कांग्रेस को प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगने की मांग की.

‘कांग्रेस मांगे प्रधानमंत्री से माफी’
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि राहुल और सोनिया गांधी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. देश के सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले को लेकर पूरी तरह प्रधानमंत्री और बीजेपी को क्लीन चिट दे दी है. विपक्ष के लोग लगातार इसी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री और बीजेपी पर निशाना साध रहे थे. अब उनको इस पर माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़िए: फिर बढ़े सब्जियों के दाम, अंबाला वासियों को प्याज ने रुलाया तो टमाटर ने रसोई में घोली खटास

रणदीप सुरजेवाला पर साधा निशाना

वहीं रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए संजय भाटिया ने कहा कि इस वक्त सुरजेवाला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. वो खुद को सीएम पद का दावेदार मान रहे थे, लेकिन पहले जींद और अब कैथल की जनता ने उन्हें सबक सिखाया है. बता दें कि रणदीप सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 9 सवाल पूछे थे. जिसपर जवाब देते हुए संजय भाटिया ने सुरजेवाला पर निशाना साधा.

Intro:सुप्रीम कोर्ट द्वारा राफेल घोटाले पर क्लीन चिट देने पर भाजपा द्वारा कांग्रेस को प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में 1 दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन , इसी कड़ी में आज करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद संजय भाटिया की अध्यक्षता में जिले के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं सहित सी एम सिटी करनाल के कमेटी चौंक (घंटाघर चौंक) पर जोरदार जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया आयोजित , धरना प्रदर्शन में प्रदेश स्तरीय नेता भी रहे उपस्थित । 
  
Body:सांसद संजय भाटिया ने कहा कि राहुल और सोनिया गांधी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।  देश के सुप्रीम कोर्ट ने रफेल मामले को लेकर पूरी तरह प्रधानमंत्री और बीजेपी को क्लीन चिट दे दी है।  विपक्ष के लोग लगातार इसी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते रहे थे। अब उनको इस पर माफी मांगने चाहिए।  वही जब उनसे कहा गया कि रणदीप सुरजेवाला ने फिर इस मुद्दे को लेकर सवाल खड़े किए हैं तो उनका कहना था कि रणदीप पहले जींद का उपचुनाव हार गए हैं और अब कैथल से भी जनता ने उसको नहीं स्वीकार किया।  वह तो मुख्यमंत्री का सपना दे  देख रहे थे वह खत्म हो गया है। मंत्रिमंडल के सवाल पर कहा कि मंत्रिमंडल बना है तो अब पूरे प्रदेश में समान विकास होगा। जे जे पी कोटे से फतेहाबाद से बबली और नारनौल से गौतम को मंत्री जेजेपी कोटे से बनाना था लेकिन सुभाष बराला और बीजेपी के कार्यकर्ता के विरोध के चलते उनको मंत्री नहीं बनाया गया तो उनका यही कहना था कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया है, यह जेजेपी का अपना मामला है हमारा इस पर कुछ भी लेना देना नहीं।  
Conclusion:बाईट  -   सांसद संजय भाटिया 
Last Updated : Nov 16, 2019, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.