करनाल: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल में निजी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. किसान आंदोलन पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन को 100 दिन से ऊपर हो गए हैं. सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए.
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मैंने अपने जीवन में इतना बड़ा और शांत आंदोलन नहीं देखा. उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग सरकार से परेशान है. अविश्वास प्रस्ताव पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दस तारीख को हम विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे. जिसके बाद कुछ चेहरे बेनकाब होंगे.
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो लोग यहां कुछ कहते हैं और वहां कुछ कहते हैं. अविश्वास प्रस्ताव के बाद सब पता चल जाएगा. इसके बाद भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75% नौकरियों के कानून पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने नियम और शर्ते जोड़कर इसको पेचिदा कर दिया है. इसका डायरेक्ट लाभ हरियाणा के युवाओं को शायद मिले.
ये भी पढ़ें- किरण चौधरी ने बजट सत्र की पहले दिन कार्यवाही को लेकर सरकार को घेरा
मौजूदा सरकार ने स्पोर्ट्स पॉलिसी में काफी संशोधन कर दिया है. विपक्ष के साथ कई खिलाड़ी भी इन संशोधनों का विरोध कर रहे हैं. इसपर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमारे समय में सरकार ने पदक लाओ पद पाओ की पॉलिसी बनाई थी. जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों का मान सम्मान होता था और अच्छे पद की नौकरी खिलाड़ी को प्राप्त होती थी. इसको बीजेपी सरकार ने खत्म कर दिया है. मैं समझता हूं कि ये खिलाड़ियों का अपमान है.