ETV Bharat / state

करनाल पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा ने मनोहर लाल सरकार पर जमकर बोला हमला, कहा- बीजेपी से हर वर्ग परेशान - नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर उठाए सवाल

करनाल में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को पहुंचे. इस दौरान हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा (Bhupinder singh Hooda on BJP in Karnal) और कहा कि ये सरकार जन विरोधी सरकार है पिछले आठ सालों में सरकार ने जनता के हित में कोई भी फैसला नहीं लिया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में छात्रों द्वारा मास्टर पर लगाए गये यौन शोषण के आरोपों समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा.

Bhupinder singh Hooda on BJP in Karnal
करनाल पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 8:22 PM IST

करनाल पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर साधा निशाना

करनाल: जिला करनाल में सोमवार को हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे. जहां नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये सरकार जन विरोधी है. पिछले आठ सालों में बीजेपी ने कभी भी जनता के हित में फैसले नहीं लिये. पिछले आठ सालों से व्यापारी, कर्मचारी, किसान, मजदूर शहरी और ग्रामीणों की दुर्दशा के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर कई सवाल उठाए.

नेता प्रतिपक्ष ने भारत जोड़ो यात्रा की सफलता पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी ने क्या कुछ कहा उन सभी बातों से भी कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया. भूपेंद्र हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा सफल रही है और राहुल गांधी ने स्वयं यह बात कबूल की है कि हरियाणा का कोई जवाब नहीं. हरियाणा में भारत जोडो यात्रा को बहुत बड़ा सहयोग मिला है. जिसके लिए कांग्रेस के विधायकों, पूर्व विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता का भी आभार है.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मेडिकल कॉलेज की छात्राओं द्वारा मास्टर पर लगाए यौन शोषण के मामले पर कहा कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए. जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि OT (Operating Theater) मास्टर पर यह कोई आम आरोप नहीं है, बल्कि गंभीर आरोप है. वहीं, दिल्ली में धरने पर बैठे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को लेकर पूछे गए सवाल पर हुड्डा ने कहा कि जिसमें आरोप प्रत्यारोप सामने आए हैं उसकी भी जांच चल रही है.

ई टेंडरिंग को लेकर सरपंचों के प्रदर्शन पर हुड्डा ने कहा कि ई-टेंडरिंग भ्रष्टाचार का एक अलग अड्डा बनेगा. ग्राम पंचायत में सरपंच व पंच चुने गए हैं. उन पर सरकार को भरोसा करना चाहिए. अगर सरकार ही सरपंचों पर भरोसा नहीं रखेगी तो कैसे काम चलेगा. विकास कैसे होगा. बीजेपी घोटालों की सरकार है और यह भी एक तरह का बड़ा घोटाला होगा.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गरीब आदमी को रोजगार नहीं मिलता. जो प्रदेश 2014 में प्रति व्यक्ति आय व प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर वन था, आज बेरोजगारी, महंगाई में नंबर एक पर है. कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है और अपराध तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल इवेंट मैनेजमेंट की सरकार है. इस सरकार की कोई परफॉर्मेंस नहीं है. एक भी उपलब्धि इस सरकार की नहीं रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में गन्ने के दाम में बढ़ोतरी की मांग पर किसानों ने सरकार को दिया कल तक का अल्टीमेटम, 25 जनवरी से करेंगे ट्रैक्टर मार्च

गन्ने के दामों को लेकर हुड्डा ने कहा कि सरकार किसान विरोधी, कर्मचारी विरोधी और जन विरोधी है. सरकार हरियाणा में विफल रही है. हर वर्ग बीजेपी से परेशान हो चुका है. क्योंकि आठ साल में सरकार ने कोई भी जनहित का फैसला नहीं लिया है. गन्ने की लागत तो बढ़ा दी लेकिन कीमत नहीं बढ़ाई. कांग्रेस के समय में गन्ने के दामों में 165 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी, जबकि बीजेपी ने 17 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी की है और वह भी आठ साल में.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सिर्फ गन्ने की बात नहीं है इसके अलावा किसान को समय पर पेमेंट भी नहीं मिलती. वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अब जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस के नेतृत्व की तरफ देख रही है और बदलाव की आंधी में बीजेपी साफ हो जाएगी. हरियाणा में कांग्रेस गुटबाजी पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में कोई भी गुटबाजी नहीं है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद के 5 दोस्तों की राजस्थान में मौत का मामला, दुर्घटना से पहले का वीडियो आया सामने

करनाल पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर साधा निशाना

करनाल: जिला करनाल में सोमवार को हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे. जहां नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये सरकार जन विरोधी है. पिछले आठ सालों में बीजेपी ने कभी भी जनता के हित में फैसले नहीं लिये. पिछले आठ सालों से व्यापारी, कर्मचारी, किसान, मजदूर शहरी और ग्रामीणों की दुर्दशा के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर कई सवाल उठाए.

नेता प्रतिपक्ष ने भारत जोड़ो यात्रा की सफलता पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी ने क्या कुछ कहा उन सभी बातों से भी कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया. भूपेंद्र हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा सफल रही है और राहुल गांधी ने स्वयं यह बात कबूल की है कि हरियाणा का कोई जवाब नहीं. हरियाणा में भारत जोडो यात्रा को बहुत बड़ा सहयोग मिला है. जिसके लिए कांग्रेस के विधायकों, पूर्व विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता का भी आभार है.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मेडिकल कॉलेज की छात्राओं द्वारा मास्टर पर लगाए यौन शोषण के मामले पर कहा कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए. जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि OT (Operating Theater) मास्टर पर यह कोई आम आरोप नहीं है, बल्कि गंभीर आरोप है. वहीं, दिल्ली में धरने पर बैठे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को लेकर पूछे गए सवाल पर हुड्डा ने कहा कि जिसमें आरोप प्रत्यारोप सामने आए हैं उसकी भी जांच चल रही है.

ई टेंडरिंग को लेकर सरपंचों के प्रदर्शन पर हुड्डा ने कहा कि ई-टेंडरिंग भ्रष्टाचार का एक अलग अड्डा बनेगा. ग्राम पंचायत में सरपंच व पंच चुने गए हैं. उन पर सरकार को भरोसा करना चाहिए. अगर सरकार ही सरपंचों पर भरोसा नहीं रखेगी तो कैसे काम चलेगा. विकास कैसे होगा. बीजेपी घोटालों की सरकार है और यह भी एक तरह का बड़ा घोटाला होगा.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गरीब आदमी को रोजगार नहीं मिलता. जो प्रदेश 2014 में प्रति व्यक्ति आय व प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर वन था, आज बेरोजगारी, महंगाई में नंबर एक पर है. कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है और अपराध तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल इवेंट मैनेजमेंट की सरकार है. इस सरकार की कोई परफॉर्मेंस नहीं है. एक भी उपलब्धि इस सरकार की नहीं रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में गन्ने के दाम में बढ़ोतरी की मांग पर किसानों ने सरकार को दिया कल तक का अल्टीमेटम, 25 जनवरी से करेंगे ट्रैक्टर मार्च

गन्ने के दामों को लेकर हुड्डा ने कहा कि सरकार किसान विरोधी, कर्मचारी विरोधी और जन विरोधी है. सरकार हरियाणा में विफल रही है. हर वर्ग बीजेपी से परेशान हो चुका है. क्योंकि आठ साल में सरकार ने कोई भी जनहित का फैसला नहीं लिया है. गन्ने की लागत तो बढ़ा दी लेकिन कीमत नहीं बढ़ाई. कांग्रेस के समय में गन्ने के दामों में 165 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी, जबकि बीजेपी ने 17 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी की है और वह भी आठ साल में.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सिर्फ गन्ने की बात नहीं है इसके अलावा किसान को समय पर पेमेंट भी नहीं मिलती. वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अब जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस के नेतृत्व की तरफ देख रही है और बदलाव की आंधी में बीजेपी साफ हो जाएगी. हरियाणा में कांग्रेस गुटबाजी पर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में कोई भी गुटबाजी नहीं है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद के 5 दोस्तों की राजस्थान में मौत का मामला, दुर्घटना से पहले का वीडियो आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.