करनाल: घरौंडा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल राणा के प्रचार के लिए पूर्व सीएम हुड्डा पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री घरौंडा स्थित नई अनाज मंडी के सामुदायिक केंद्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निशाने पर बीजेपी सरकार रही.
बीजेपी ने किसानों को किया बर्बाद- हुड्डा
उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसान को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. आज किसानों को एमएसपी भी नहीं दिया जा रहा. दूसरा कांग्रेस के समय में 3 लाख 82 हजार प्लॉट गरीब परिवारों को दिए गए थे, लेकिन मौजूदा सरकार ने पांच साल में एक इंच भी जगह गरीबों को नहीं दी है.
आज बेरोजगारी दर 28.7 प्रतिशत हो गई है- हुड्डा
उन्होंने हरियाणा में बेरोजगारी के आंकड़े पेश करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस के समय में बेरोजगारी दर 2.8 प्रतिशत थी, लेकिन भाजपा के समय में बेरोजगारी की दर 28.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर बोले भूपेंद्र हुड्डा, अमित शाह पहले अपनी सरकार से मांगें हिसाब
24 घंटों के अंदर माफ करेंगे किसानों का कर्जा- हुड्डा
चुनावी सभा में हुड्डा ने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार आने के बाद 24 घंटों के अंदर किसानों और भूमिहीनों का कर्जा माफ किया जाएगा. उन्होंने भाजपा द्वारा बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने के तरीके को भद्दा मजाक बताया. उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि दो हजार रुपए मासिक पेंशन बुजुर्गों को दी जाएगी, लेकिन सरकार ने प्रतिवर्ष 200-200 रुपए बढ़ाकर एक भद्दा मजाक किया है.
'5100 रुपए प्रति महीना करेंगे बुजुर्गों की पेंशन'
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो बुजुर्गों की पेंशन 5100 रुपए प्रति महीना होगी और कांग्रेस भाजपा की तरह तमाशा नहीं करेगी. इसके अलावा बीपीएल परिवारों के बच्चों को पहली क्लास से 10वीं कक्षा तक दस हजार रुपए सालाना और उससे आगे की कक्षाओं के लिए 15 हजार रुपए सालाना दिए जाएंग.
कांग्रेस में नहीं है कलह- हुड्डा
वहीं पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अबकी बार कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार आएगी. प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. इसके अलावा कांग्रेस में अंतर्कलह के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई कलह नहीं है सभी एकजुट है.
ये भी पढ़ें- सफीदों में गरजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, 2019 में फिर से सरकार बनाने का दावा