करनाल: रविवार को सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा करनाल में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने स्कूल के अच्छे कार्य और गरीब बच्चों को शिक्षा देने पर स्कूल की बहुत प्रशंसा की. वहीं इस दौरान उन्होंने कथित धान घोटाले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
'सीबीआई जांच होगी तो धान घोटाले का सच आएगा सामने'
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में धान घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर धान घोटाले की सीबीआई जांच करवाई जाएगी तो धान घोटाला किसने किया और इसके पीछे का सच सामने आ जाएगा. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि धान घोटाले में असली नुकसान तो किसानों का हुआ है. उन्होंने कहा कि किसानों को पेमेंट नहीं मिल रही है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में जिस तरह से शपथ ली, उसी तरह से बहुमत भी सिद्ध होगा: मूलचंद शर्मा
'सरकार तो उसी की बनेगी जिसके पास बहुमत होगा'
बीते काफी समय से महाराष्ट्र में सियासी घमासान बरकरार है. किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर अभी भी संशय बरकरार है. इस पर भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार तो उसी की बनेगी जिसके पास बहुमत होगा.
'भत्ता बढ़ाने से पहले आम लोगों की सोचनी चाहिए'
बीते दिनों हरियाणा सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों के भत्ते को बढ़ा दिया है. इसको लेकर भी अलग-अलग नेताओं ने अपनी बात रखी. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा का इस पर कहना है कि अपने भत्ते बढ़ाने से पहले सरकार को कर्मचारियों और आम लोगों के बारे में सोचना चाहिए था.