करनाल: किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला है. कोर्ट ने फिलहाल के लिए तीनों कृषि कानूनों पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने अब इस मामले में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं.
करनाल पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा से जब सुप्रीम कोर्ट के फैसल पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो पहले कोर्ट का पूरा ऑर्डर पढ़ेंगे और फिर कुछ बोलेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को खुद से कृषि कानून वापस लेना चाहिए. क्योंकि ये कानून किसानों के पक्ष में नहीं हैं.
किसान महापंचायत पर हुड्डा का बयान
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जब 15 जनवरी को सरकार और किसान संगठनों की बैठक थी तो किसान महापंचायत करने की क्या जरूरत थी. उन्होंने कहा कि स्थिति गंभीर है. किसानों के साथ सरकार को टकराव नहीं करना चाहिए.
हुड्डा ने सीएम के जवाब पर कहा कि कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी किसानों को उकसाने का काम कर रही है. हुड्डा ने कहा कि अभय चौटाला के इस्तीफे की बात से बीजेपी को फायदा मिलेगा.
सुप्रीम कोर्ट के फैसल पर पूर्व विधानसभा स्पीकर
पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लगता है कि उन्होंने किसानों के बारे में सोचा है. वहीं दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें राज मिला है और वो खाज मिटा रहे हैं. वहीं अभय चौटाला का इस्तीफा नाटक है और किसानों को भड़काने का काम कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी कर रही है.
ये भी पढे़ं- कृषि कानूनों को लागू करने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, चार सदस्यीय कमेटी का गठन