करनाल: जिले में 7 व 8 जनवरी को होने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा (Bharat Jodo Yatra arrangements in Karnal) के संबंध में जिला पुलिस (Karnal Police) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले में पानीपत बॉर्डर से लेकर कुरूक्षेत्र बॉर्डर तक पूरे जिले में करीब 50 स्थानों पर नाके लगाए गए हैं. करनाल पुलिस ने यात्रा (Bharat Jodo Yatra in Karnal) के रूट को लेकर आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें पुलिस ने पदयात्रा के दिनों में इस मार्ग का उपयोग नहीं करने की सलाह दी है. पदयात्रा शुरू होने से पहले ही इस रूट पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार भारत जोड़ो पदयात्रा 7 जनवरी को दोपहर बाद करीब 4 बजे के आसपास नमस्ते चौक से करनाल शहर में प्रवेश करेगी. इसके बाद यात्रा मीरा घाटी से सुभाष गेट व अर्जुन गेट के सामने से होते हुए सब्जी मंडी चौक आएगी. यात्रा कमेटी चौक से बस स्टैंड के सामने से महाराजा अग्रसेन चौक या एनडीआरआई गेट के सामने पहुंचेगी. इसलिए 7 जनवरी को 2 बजे से इस मार्ग पर यातायात पूर्णतया बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान केवल आपातकालीन वाहनों जैसे फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस इत्यादि ही इस मार्ग का उपयोग कर सकेंगे. (Bharat Jodo Yatra Second Phase in Haryana)
करनाल पुलिस ने बताया कि यात्रा के आगे बढ़ने के साथ ही आमजन की सुविधा को देखते हुए पीछे के मार्ग खोल दिए जाएंगे. यात्रा शुरू होने से पहले ही इस रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान इस मार्ग पर किसी पैदल व्यक्ति या वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. करनाल पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि 7 जनवरी को एक बजे के बाद कैथल की ओर से आने वाले वाहन शहर के अंदर प्रवेश न करके वेस्टर्न यमुना बाईपास का उपयोग करके हाइवे या शहर के दूसरे छौर तक पहुंच सकते हैं. इसीप्रकार से जीटी रोड से कैथल रोड की तरफ जाने वाले वाहन भी इसी बाईपास का प्रयोग करेंगे. (Rahul Gandhi Bharat Jodo yatra in haryana)