करनाल: करनाल को हरियाणा का धान का कटोरा कहा जाता (rice bowl karnal) है. यहां का बासमती धान का किस्म विदेशों में भी विख्यात (Basmati paddy good price) है. लेकिन पिछले दो-तीन साल से बासमती धान का अच्छा भाव न मिलने के कारण किसानों ने बासमती धान की तरफ रुझान कम कर दिया है. लेकिन अबकी बार बासमती धान का भाव 5 हजार 500 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है.
भाव बढ़ने से किसान खुश नजर आ रहे हैं. पिछले दो साल से बासमती किस्म के धान का भाव 2 हजार 800 से 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल था. इस बार इसका दोगुना भाव 5 हजार 500 रुपये पर पहुंच गया है. किसान बलबीर सिंह का का कहना है कि बासमती धान के इतने अधिक दाम में मिलने से उनकी मेहनत सफल हुई है.
यह भी पढ़ें-पलवल में मशरूम की खेती की ओर बढ़ा किसानों का रुख, आय का मान रहे बढ़िया साधन
सोलो गांव के किसान हरी सिंह ने बताया कि वह सोमवार को बासमती धान बेचने के लिए नई अनाज मंडी में पहुंचे थे. इस बार मंडी में बासमती धान के भाव अधिक हैं. इससे किसानों को काफी लाभ हो रहा है. इस बार दोगुना दाम मिला है. यदि इसी प्रकार से फसल के दाम मिलेंगे तो किसानों की आय दोगुनी होगी.
बासमती धान की खरीद प्राइवेट राइस मिलर करते हैं. करनाल का तरावड़ी अनाज मंडी इसका मुख्य केंद्र है. हालांकि अबकी बार किसानों की पैदावार पिछले वर्ष की अपेक्षा कम निकल रही है क्योंकि बरसात की वजह से उत्पादन पर काफी प्रभाव पड़ा है. लेकिन भाव अच्छे मिलने से किसानों के नुकसान की (Basmati paddy good price in Haryana) भरपाई हो गई है.