करनाल: असंध में कोरोना को लेकर प्रसाशन सख्त हो गया है. बिना मास्क पहनने वाले लोगों का पहले टेस्ट किया जा रहा है और फिर उसके बाद चालान किया जा रहा है.
बढ़ते कोरोना के मरीजों के मद्देनज़र पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है. एक ओर जहां बिना मास्क वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर कोरोना जांच के लिए सैंपल भी ले रही है.
असंध के सामान्य अस्पताल में नपा चेयरमैन दीपक छाबड़ा और अन्य पार्षदों व समाज सेवियों से एक विशेष बैठक के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी जयपाल चहल ने कहा कि पिछले दो तीन दिनों में असन्ध क्षेत्र में दर्जन से अधिक लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
उन्होंने समाजसेवियों का आह्वान करते हुए कहा कि वो वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन का टीका लगवाने और साथ ही अन्य लोगों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए प्रेरित करें. इस अवसर पर दीपक छाबड़ा चेयरमैन नगर पालिका, पूर्व चेयरमैन हरिकृष्ण अरोड़ा, पार्षद रामावतार, हरीश मदान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.