करनाल : बीते दिनों चीन में आयोजित हुई 19वें एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ियों का अव्वल प्रदर्शन रहा है. खिलाड़ियों ने कुल 107 पदक जीत कर भारत की झोली में डाला है. हमेशा की तरह एशियन गेम्स में हरियाणा का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा, जिसके चलते हरियाणा के खिलाड़ियों ने 33 पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है.
सीएम रहेंगे मौजूद : हरियाणा सरकार एशियन गेम्स में पदक लाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को आज करनाल में एक राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित करेगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इसमें मौजूद रहेंगे और अपने हाथों से खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ उनका उत्साहवर्धन करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन करनाल के कर्ण स्टेडियम में किया जाएगा.
जोरों पर तैयारी : करनाल के कर्ण स्टेडियम में कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है जिसका जायज़ा लेने के लिए हरियाणा खेल विभाग के निदेशक यशेंद्र सिंह करनाल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सारी तैयारियां देखी, जिससे समारोह के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था का सामना किसी को ना करना पड़े.
खिलाड़ियों के लिए अलग मंच : जिन खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में पदक हासिल किए हैं, उनके लिए एक अलग से मंच बनाया गया है. वहीं मुख्यमंत्री और मेहमानों के लिए अलग से मंच बनाए जा रहे हैं. साथ ही कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए 5000 कुर्सियां अलग से लगाई गई है ताकि सभी बैठकर आराम से कार्यक्रम का आनंद ले सकें और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा सके. कार्यक्रम में वीआईपी गैलरी, मीडिया गैलरी, सांस्कृतिक मंच भी बनाया गया है. कार्यक्रम के पंडाल में बड़ी एलईडी स्क्रीन्स भी लगाई जा रही है, जिससे सभी इस कार्यक्रम को आसानी से देख सके और किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े.