करनाल: आने वाली एक अप्रैल से मंडियों में गेहूं की आवक शुरू हो जाएगी. प्रशासन द्वारा जिले की 22 मंडियों के टेंडर किए जा चुके हैं. वहीं शनिवार को जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव द्वारा तमाम ठेकेदारों के साथ लघु सचिवालय में मीटिंग ली गई. मंडियों में गेहूं के उठान की व्यवस्था चालू करने के लिए इस मीटिंग का आयोजन किया गया.
ठेकेदारों के प्रधान अशोक खुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला उपायुक्त द्वारा गेहूं की फसल को लेकर जो आवश्यक उठान के कार्य होते हैं उसके लिए टेंडर दिए जा चुके हैं और समय पर उठान हो सके उसके बारे में जिला उपायुक्त द्वारा दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- करनाल जिले के इस स्कूल ने 'मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता' में मारी बाजी, अध्यापकों में खुशी का माहौल
गौरतलब है कि मंडियों में गेहूं आने के बाद ठेकेदारों द्वारा उठान का कार्य किया जाता है. जिसमें मजदूर व अन्य आवश्यक सामान की जरूरत ठेकेदारों को होती है. उसी को पूरा करने के उद्देश्य से आज मीटिंग की गई.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की देखरेख में मंडियों में उठान का कार्य सुचारु रूप से गेहूं की फसल के दौरान किया जाएगा. किसी भी प्रकार की लापरवाही इस कार्य में नहीं की जाएगी. इस मौके पर बड़ी संख्या में ठेकेदार मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- करनाल में मांगों को लेकर हरियाणा कुष्ठ महासंघ की बैठक