ETV Bharat / state

हरियाणा में पशुपालन को बढ़ावा देने पर जोर: 90 फीसदी तक सब्सिडी दे रही सरकार, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ

हरियाणा सरकार प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा देने साथ ही पशुपालकों की आमदनी में बढ़ोतरी को लेकर सजग लगातार प्रयास कर रही है. हरियाणा में पशुपालकों को पशुपालन के लिए 25 से 90 फीसदी तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है. आखिर इस योजना का कब और कैसे लाभ उठा सकते हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Subsidy on animal husbandry in Haryana)

Subsidy on animal husbandry in Haryana
हरियाणा में पशुपालन पर 90 फीसदी तक सब्सिडी
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 1:49 PM IST

करनाल: हरियाणा एक कृषि प्रधान प्रदेश है, जहां पर कृषि के साथ-साथ पशुपालन भी बड़े स्तर पर किया जाता है. जिसके चलते हरियाणा राज्य पूरे देश में सभी राज्यों में प्रति व्यक्ति दूध उत्पादन में सबसे आगे है. हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. पशुधन इकाई स्थापना के लिए सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाता है. पशुपालकों को पशुपालन के लिए 25 से 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है. पशुपालक इन सभी योजनाओं का लाभ लेकर अपने पशुओं की अच्छी देखभाल कर सकें.

ये भी पढ़ें: लाखों की नौकरी छोड़ पुष्पेंद्र ने देसी कोल्हू से तैयार किया कच्ची घानी का तेल, विदेशों में भी डिमांड

कौन से पशु पर कितनी मिलती है सब्सिडी: करनाल पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. धर्मेंद्र ने बताया कि हरियाणा में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से पशुपालन पर सब्सिडी देने की योजना चलाई हुई है. ताकि हरियाणा में पशुपालन को इसका लाभ देकर उनको पशुपालन में प्रोत्साहन किया जाए . उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ वह व्यक्ति ले सकता है जिसकी सालाना आय ₹180000 से कम है. जो पशुपालक सामान्य जाति से हैं उनको दो गाय और दो भैंसों पर 25% अनुदान दिया जाता है. और अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को दो गाय और दो भैंस पर 50% अनुदान दिया जाता है. भेड़ बकरी पालन करने वाले लोगों के लिए 16 पशुओं पर सामान्य जाति के पशुपालक को 25% तक अनुदान दिया जाता है, जबकि अनुसूचित जाति के लोगों को 90% अनुदान दिया जाता है. जो पशु पालक सूअर पालन करते हैं उनके लिए 11 पशु निर्धारित किए गए हैं 11 पशुओं पर सामान्य वर्ग के पशुपालक को 25% तक अनुदान दिया जाता है वहीं अनुसूचित जाति के पशुपालक को 50% तक अनुदान दिया जाता है.

Subsidy on animal husbandry in Haryana
हरियाणा में पशुपालन पर 90 फीसदी तक सब्सिडी

मुर्गी पालन पर भी सब्सिडी: हालांकि पशुओं के साथ हरियाणा मे मुर्गी पालन के लिए अनुदान निर्धारित किया गया है जो व्यक्ति देसी मुर्गी पालन करना चाहता है उनको इस योजना के तहत 50 चूजों के साथ-साथ दो-दो दाना पानी के कटोरे भी इस योजना के तहत फ्री में दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ हम गांव गांव में शिविर लगाकर देते हैं. वहीं अगर शिविर से अलावा बात करें 20 से लेकर 50 पशुओं के इकाई स्थापना करने के लिए सामान्य जाति के पशुपालक को लोन का ब्याज सब्सिडी के रूप में दिया जाता है.

Subsidy on animal husbandry in Haryana
पशुपालकों की आय में बढ़ोतरी के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाएं.

ये भी पढ़ें: खेती में लेजर लैंड लेवलर मशीन के इस्तेमाल से कम लागत में ज्यादा मुनाफा, हरियाणा सरकार दे रही भारी अनुदान

दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए पशुपालकों को दिए जाते हैं इनाम के रूप में प्रोत्साहन राशि: पशुपालन एवं डेयरी विभाग करनाल उप निदेशक ने बताया कि पशुपालकों को दुध उत्थान बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती हैं. इन प्रतियोगिताओं में पांच से 30 हजार रुपये तक पशुपालकों को इनाम दिया जाता है. पांच से आठ लीटर दूध देने वाली बेलाही गाय को पांच हजार, 8 से दस लीटर के लिए 10 हजार एवं 10 लीटर से ज्यादा दूध देने वाली गाय को 15 हजार रुपये का इनाम दिया जाता है. इसी प्रकार से हरियाणा गाय को 8 से 10 लीटर पर 10 हजार, 10 से 12 लीटर पर 15 हजार व 12 लीटर से ज्यादा दूध देने वाली गाय को 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाता है.

Subsidy on animal husbandry in Haryana
गाय-भैंस पर सामान्य जाति के पशुपालक को 25 प्रतिशत और अनुसूचित जाति को 50 प्रतिशत सब्सिडी.

ऑनलाइन सरल पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन: उन्होंने बताया कि साहीवाल गाय को 10 से 12 लीटर दूध देने पर 10 हजार, 12 से 15 लीटर पर 15 हजार रुपये और 15 लीटर से ज्यादा दूध देने पर 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाता है. उन्होंने बताया कि मुर्रा भैंस को 18 से 22 लीटर दूध देने पर 15 हजार रुपये, 22 से 25 लीटर पर 20 हजार रुपये एवं 25 लीटर से ज्यादा दूध देने वाली भैंस को 30 हजार रुपये का इनाम दिया जाता है. उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा चार बार के दूध नापन में तीन बार के दूध उत्पादन की औसत को देखकर ही इनाम दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जाता है.

Subsidy on animal husbandry in Haryana
दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए पशुपालकों को दिए जाते हैं इनाम.

ये भी पढ़ें: अगर आप भी विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, कहीं भारी ना पड़ जाए छोटी सी लापरवाही

पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए योजनाएं: हरियाणा में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए और पशुपालकों की आय में बढ़ोतरी करने के सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार की योजनाओं को चलाई जा रही हैं. जिसका हरियाणा के पशुपालक लाभ भी उठा रहे हैं. पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा अनेक ऋण संबंधी योजनाएं चलाई जा रही हैं. दुधारू पशुओं की प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती हैं, जिसमें हजारों रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए जाते हैं. पशुपालन के लिए 25 से 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है. पशुपालकों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. स्वरोजगार के लिए पशुपालन बहुत अच्छा व्यवसाय बन चुका है.

करनाल: हरियाणा एक कृषि प्रधान प्रदेश है, जहां पर कृषि के साथ-साथ पशुपालन भी बड़े स्तर पर किया जाता है. जिसके चलते हरियाणा राज्य पूरे देश में सभी राज्यों में प्रति व्यक्ति दूध उत्पादन में सबसे आगे है. हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. पशुधन इकाई स्थापना के लिए सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाता है. पशुपालकों को पशुपालन के लिए 25 से 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है. पशुपालक इन सभी योजनाओं का लाभ लेकर अपने पशुओं की अच्छी देखभाल कर सकें.

ये भी पढ़ें: लाखों की नौकरी छोड़ पुष्पेंद्र ने देसी कोल्हू से तैयार किया कच्ची घानी का तेल, विदेशों में भी डिमांड

कौन से पशु पर कितनी मिलती है सब्सिडी: करनाल पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. धर्मेंद्र ने बताया कि हरियाणा में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से पशुपालन पर सब्सिडी देने की योजना चलाई हुई है. ताकि हरियाणा में पशुपालन को इसका लाभ देकर उनको पशुपालन में प्रोत्साहन किया जाए . उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ वह व्यक्ति ले सकता है जिसकी सालाना आय ₹180000 से कम है. जो पशुपालक सामान्य जाति से हैं उनको दो गाय और दो भैंसों पर 25% अनुदान दिया जाता है. और अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को दो गाय और दो भैंस पर 50% अनुदान दिया जाता है. भेड़ बकरी पालन करने वाले लोगों के लिए 16 पशुओं पर सामान्य जाति के पशुपालक को 25% तक अनुदान दिया जाता है, जबकि अनुसूचित जाति के लोगों को 90% अनुदान दिया जाता है. जो पशु पालक सूअर पालन करते हैं उनके लिए 11 पशु निर्धारित किए गए हैं 11 पशुओं पर सामान्य वर्ग के पशुपालक को 25% तक अनुदान दिया जाता है वहीं अनुसूचित जाति के पशुपालक को 50% तक अनुदान दिया जाता है.

Subsidy on animal husbandry in Haryana
हरियाणा में पशुपालन पर 90 फीसदी तक सब्सिडी

मुर्गी पालन पर भी सब्सिडी: हालांकि पशुओं के साथ हरियाणा मे मुर्गी पालन के लिए अनुदान निर्धारित किया गया है जो व्यक्ति देसी मुर्गी पालन करना चाहता है उनको इस योजना के तहत 50 चूजों के साथ-साथ दो-दो दाना पानी के कटोरे भी इस योजना के तहत फ्री में दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ हम गांव गांव में शिविर लगाकर देते हैं. वहीं अगर शिविर से अलावा बात करें 20 से लेकर 50 पशुओं के इकाई स्थापना करने के लिए सामान्य जाति के पशुपालक को लोन का ब्याज सब्सिडी के रूप में दिया जाता है.

Subsidy on animal husbandry in Haryana
पशुपालकों की आय में बढ़ोतरी के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाएं.

ये भी पढ़ें: खेती में लेजर लैंड लेवलर मशीन के इस्तेमाल से कम लागत में ज्यादा मुनाफा, हरियाणा सरकार दे रही भारी अनुदान

दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए पशुपालकों को दिए जाते हैं इनाम के रूप में प्रोत्साहन राशि: पशुपालन एवं डेयरी विभाग करनाल उप निदेशक ने बताया कि पशुपालकों को दुध उत्थान बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती हैं. इन प्रतियोगिताओं में पांच से 30 हजार रुपये तक पशुपालकों को इनाम दिया जाता है. पांच से आठ लीटर दूध देने वाली बेलाही गाय को पांच हजार, 8 से दस लीटर के लिए 10 हजार एवं 10 लीटर से ज्यादा दूध देने वाली गाय को 15 हजार रुपये का इनाम दिया जाता है. इसी प्रकार से हरियाणा गाय को 8 से 10 लीटर पर 10 हजार, 10 से 12 लीटर पर 15 हजार व 12 लीटर से ज्यादा दूध देने वाली गाय को 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाता है.

Subsidy on animal husbandry in Haryana
गाय-भैंस पर सामान्य जाति के पशुपालक को 25 प्रतिशत और अनुसूचित जाति को 50 प्रतिशत सब्सिडी.

ऑनलाइन सरल पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन: उन्होंने बताया कि साहीवाल गाय को 10 से 12 लीटर दूध देने पर 10 हजार, 12 से 15 लीटर पर 15 हजार रुपये और 15 लीटर से ज्यादा दूध देने पर 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाता है. उन्होंने बताया कि मुर्रा भैंस को 18 से 22 लीटर दूध देने पर 15 हजार रुपये, 22 से 25 लीटर पर 20 हजार रुपये एवं 25 लीटर से ज्यादा दूध देने वाली भैंस को 30 हजार रुपये का इनाम दिया जाता है. उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा चार बार के दूध नापन में तीन बार के दूध उत्पादन की औसत को देखकर ही इनाम दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जाता है.

Subsidy on animal husbandry in Haryana
दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए पशुपालकों को दिए जाते हैं इनाम.

ये भी पढ़ें: अगर आप भी विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, कहीं भारी ना पड़ जाए छोटी सी लापरवाही

पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए योजनाएं: हरियाणा में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए और पशुपालकों की आय में बढ़ोतरी करने के सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार की योजनाओं को चलाई जा रही हैं. जिसका हरियाणा के पशुपालक लाभ भी उठा रहे हैं. पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा अनेक ऋण संबंधी योजनाएं चलाई जा रही हैं. दुधारू पशुओं की प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती हैं, जिसमें हजारों रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए जाते हैं. पशुपालन के लिए 25 से 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है. पशुपालकों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. स्वरोजगार के लिए पशुपालन बहुत अच्छा व्यवसाय बन चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.