करनाल: नए ठेकेदार ने आते ही 22 कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया था. जिसके चलते तमाम कच्चे कर्मचारियों द्वारा अनाज मंडी में हंगामा किया गया. कर्मचारियों ने मंडी सचिव के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उन्होंने मंडी सचिव का पुतला बनाकर मंडी के अंदर शव यात्रा निकाली और उसके बाद सचिव कार्यालय के बाहर पुतले को फूंक दिया.
कर्मचारी नेता रीना ने बताया के मंडी सचिव और नए ठेकेदार की मिलीभगत से पुराने कच्चे कर्मचारियों को निकालकर सस्ते रेटों पर नए कर्मचारियों को भर्ती किया गया है. जिसके चलते पुराने कच्चे कर्मचारी सड़क पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: अब इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारियों ने बजाया सरकार के खिलाफ बिगुल
उन्होंने बताया कि नौकरी छीन जाने की वजह से तमाम कर्मचारियों के घरों की हालत बिगड़ी हुई है. पिछले 3 महीने से हम लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं, लेकिन अभी तक कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिसको लेकर हमने ये रोष प्रदर्शन और शव यात्रा निकाली.