करनाल: जिले में एक विवाहित जोड़ा दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया. शादी के 7 महीने बाद ही युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इसके बाद पति की मौत का गम न सह पाते हुए महिला ने आत्महत्या कर ली. बीती रात वह ट्रेन के आगे कूद गई. इस मामले में 174 की कार्रवाई करते हुए कुरुक्षेत्र की राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है. घटना दिल्ली-अंबाला रेल ट्रैक पर स्थित नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास की है.
ये भी पढ़ें: Social Media Viral: नशे में धुत लड़के कर रहे थे दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़, दोनों ने मिलकर ऐसे सबक सिखाया
बता दें कि करनाल के राम नगर के युवक विपिन की शादी 7 महीने पहले ही नीलोखेड़ी की कविता के साथ हुई थी. 4 अप्रैल को विपिन की दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई. उसका अंतिम संस्कार करवाने के बाद उसके ससुराल वाले उसकी पत्नी कविता को अपने साथ नीलोखेड़ी ले गए. बाद में कविता ने भी आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. परिजन इस बात से बेखबर थे उन्हें तब पता चला जब वह सुबह के समय उठे और कविता अपने कमरे में नहीं थी. अभी कविता को ढूंढा ही जा रहा था कि उसके द्वारा आत्महत्या कर लेने के बारे में जानकारी मिली.
रात 12 बजे ट्रैक पर मिला शव
एएसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि देर रात करीब साढ़े 12 बजे नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन से ट्रैक पर एक शव पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर सब का मुआयना करने के बाद शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया. परिजनों ने उसकी शिनाख्त की.
ये भी पढ़ें: कैथल: होली के दिन युवक की टैंक में डूबने से मौत, 12 दोस्तों पर हत्या का केस