करनाल: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) का कब्जा हो चुका है. लोग जान बचाकर इधर उधर भाग रहे हैं और तालिबानी अफगानिस्तान को तहस-नहस करने में लगे हुए हैं. अफगानिस्तान से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो हर किसी का दिल झकझोर देंगी. वहीं भारत में रह रहे अफगानी लोगों और छात्रों (Afghani students in karnal) को अपने परिवारों की चिंता सता रही है. हरियाणा के करनाल जिले में भी बहुत से अफगानी छात्र रहते हैं.
करनाल में रह रहे ये छात्र अफगानिस्तान के हालात को देखकर बेहद डरे हुए हैं. अफगानिस्तान के हालात देखकर ये परेशान हैं पर इन्हें उम्मीद है कि भारत उनका साथ देता रहेगा. इन छात्रों ने कहा कि अफगानिस्तान में स्थित कब सुधरेगी ये कोई नहीं जानता. हम सब बस यही चाहते हैं जो लोग वहां फंसे हुए हैं वो सुरक्षित रहें. अफगानी छात्रों ने कहा कि परिवार की याद तो आती है पर ये लोग यहां रहकर दुआ के अलावा कुछ कर भी नहीं सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जानें चंडीगढ़ में रह रहे अफगानी छात्रों का हाल, खाने तक के लिए नहीं पैसे
छात्रों ने बताया कि कॉलेज से लेकर लोग इनका साथ दे रहे हैं. साथ ही जिन बच्चों का वीजा खत्म होने वाला है उनका वीजा बढ़ा दिया जाए ताकि वो कुछ सुकून के पल और यहां बिता सके. इनमें कुछ बच्चे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं, कुछ कर चुके हैं तो वहीं कुछ बच्चे करनाल में एक प्राइवेट संस्थान में अफगानिस्तान से पढ़ने के लिए आए थे. इन्हें परिवार वालों की चिंता सता रही है, दोस्त किस हालत में होंगे डर लग रहा है.
एक अफगानी छात्रा ने कहा कि मेरे कुछ ऐसे दोस्त हैं जो अभी भी अफगानिस्तान में फंसे हैं. वे बहुत ज्यादा परेशान हैं. उनको भविष्य नहीं दिखाई दे रहा. यहां पर जो दोस्त हैं वह परेशानी में है कि परिवार का क्या होगा. हमारा खर्च परिवार ही उठा रहा था पर अब तो परिवार भी दिक्कत में है.
ये भी पढ़ें- भारत में पढ़ रहे 11 हजार अफगानी छात्र-छात्राएं भविष्य को लेकर चिंतित