करनाल: अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमित्रा मिश्रा ने सोमवार को करनाल मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंडियों में फसल लाना किसान का अधिकार है. किसान जब चाहे अपनी फसल मंडी में लेकर आ सकते हैं.
बगैर शेड्यूल के भी फसल मंडी में ला सकते हैं किसान
मंडियों में फसल लाना किसान का अधिकार है और गेट पास को लेकर कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. जो ट्रैक्टर ट्राली मंडी के गेट पर आ गई है, उसे जरूर खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्पष्ट निर्देश हैं कि जिन किसानों की फसल का मेरा फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण है, वे बगैर शेड्यूल के भी अपनी फसल मंडी में ला सकता हैं.
गेट पास की दिक्कत नहीं होगी
उन्हें गेट पास की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश हैं कि किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीद एजेंसी के माध्यम से खरीदा जाए. बशर्त है कि गेहूं साफ-सुथरी और सूखी हो. सरकार चाहती है कि किसान मंडी से खुश होकर जाएं, प्रशासन की ओर से उन्हें पूरा सहयोग मिले.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बदल गए फसल खरीद के नियम, कृषि मंत्री ने दी जानकारी
उन्होंने इस मौके पर रामगोपाल एंड सन्स दुकान नम्बर 232 पर गंजोगढ़ी के किसान अकबर सिंह की गेहूं की फसल की खरीदारी करवाई और नमी को भी चैक किया. किसान अकबर ने कहा कि शेड्यूल के अनुसार 6 अप्रैल को मंडी में गेहूं लेकर आना था, लेकिन आज 5 अप्रैल को ही मेरी फसल की कटाई हो गई थी और मैं उसे तुरंत लेकर आ गया हूं, आज ही मेरी गेहूं खरीदी गई.
मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं
एसीएस सुमित्रा मिश्रा ने कहा कि विभाग द्वारा पोर्टल को खोल दिया गया है, जिन किसानों ने अब तक अपनी फसल का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाया है, वह जल्द से जल्द पंजीकरण करवाएं.
विभिन्न मंडियों में 8715 क्विंटल गेहूं की हुई आवक
इस दौरान उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने एसीएस को अवगत कराया कि गत दिवस तक जिले की विभिन्न मंडियों में 8715 क्विंटल गेहूं की आवक हुई जिसे सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया. गेट पास को लेकर किसानों की समस्याओं का समाधान हो चुका है. अब मंडियों में इस प्रकार की कोई समस्या नहीं है. गेहूं खरीद का कार्य सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा सुचारू रूप से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- खबर का असर: गोहाना अनाज मंडी में गेहूं की खरीद हुई शुरू