ETV Bharat / state

तेल टैंकर में वेल्डिंग करते वक्त हादसा, पिता-पुत्र जिंदा जले

थर्मल रिफाइनरी के पास गांव कुताना चौक पर तेल टैंकर में वेल्डिंग करते समय बड़ा हादसा हो गया. जहां एक पिता-पुत्र के जिंदा जलने की खबर है. वहीं इस हादसे में 5 अन्य लोग झुलस गए हैं.

author img

By

Published : Mar 22, 2019, 5:19 PM IST

तेल टैंकर में हुआ ब्लास्ट

करनाल:थर्मल रिफाइनरी के पास गांव कुताना चौक पर तेलटैंकर मेंवेल्डिंग करते समय बड़ा हादसा हो गया. जहां एक पिता-पुत्र के जिंदा जलने की खबर है. वहीं इस हादसे में5 अन्य लोग झुलस गए हैं.घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तेल टैंकर में हुआ ब्लास्ट

हादसा इतना भयानक था कि टैंकर के परखच्चे उड़ गए जो कि सौ फीट दूर तक जाकर गिरे. हादसे में दुकान के पास खड़े कई वाहन व मशीनें भी इसकी चपेट में आ गईं.

बताया जा रहा है कि हादसे का कारण वेल्डिंग करते समय टैंकर में बनी गैस है. इसी गैस की वजह से टैंकर का चैंबर ब्‍लास्‍ट हो गया.

करनाल:थर्मल रिफाइनरी के पास गांव कुताना चौक पर तेलटैंकर मेंवेल्डिंग करते समय बड़ा हादसा हो गया. जहां एक पिता-पुत्र के जिंदा जलने की खबर है. वहीं इस हादसे में5 अन्य लोग झुलस गए हैं.घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तेल टैंकर में हुआ ब्लास्ट

हादसा इतना भयानक था कि टैंकर के परखच्चे उड़ गए जो कि सौ फीट दूर तक जाकर गिरे. हादसे में दुकान के पास खड़े कई वाहन व मशीनें भी इसकी चपेट में आ गईं.

बताया जा रहा है कि हादसे का कारण वेल्डिंग करते समय टैंकर में बनी गैस है. इसी गैस की वजह से टैंकर का चैंबर ब्‍लास्‍ट हो गया.

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

22_MAR_BIG BLAST_3_FILES_SEND ON FTP 

स्टोरी  -  कोहंड कुताना रोड पर तेल के टैंकर में हुआ भीषण विस्फोट , पिता पुत्र की मौत , तीन घायल , वेल्डिंग करते हए हुआ हादसा।  कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी आवाज , एफ एस एल की टीम ने मौके पर पहुंच कार्यवाही शुरू की।  


एंकर   -   कोहंड कुताना रोड पर पानीपत रिफाइनरी के पास आज उस समय तेल के टैंकर में भीषण विस्फोट हो गया जब टैंकर में वेल्डिंग की जा रही थी।  इस दर्दनाक हादसे में वेल्डिंग का काम करने वाले मिस्त्री सुरजीत व उसके पुत्र सोनू की मौत हो गई।  विस्फोट इतना खतरनाक था की इस हादसे में वेल्डिंग की दूकान पूरी तरह ध्वस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।  
हादसे में मौके पर मौजूद तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए नजदीक के हस्पताल में दाखिल कराया गया है । इस घटना में कुछ वाहनों को भी नुकसान हुआ है।  प्रत्यक्षदर्शी सतनाम के अनुसार तेल के टैंकर को वेल्डिंग करते हुए ये घटना घटित हुई।  अचानक एक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ और आग लग गई।  जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक सब कुछ नष्ट हो चूका था।  आस पास मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया और पुलिस को सुचना दी।  सुचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाडियें ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई।  उधर मधुबन से एफ एस एल की टीम भी मौके पर पहुंची और आगे की जांच आरम्भ कर दी।  



बाईट   -  पडोसी सतनाम 
बाईट   -  एम्बुलेंस चालक सुरेश 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.