करनाल: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में चल रहे लिपिकों के प्रदर्शन को समर्थन किया है. शनिवार को लिपिकों ने लगातार चौथे दिन अपनी मांगों को लेकर धरना दिया और नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने लिपिकों के बीच पहुंचकर कहा कि सरकार को उनकी मांगें माननी चाहिए. आम आदमी पार्टी लिपिकों की सभी मांगों का समर्थन करती है.
ये भी पढ़ें- बेसिक पे 35,400 रुपये करने की मांग, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर लिपिक वर्ग के कर्मचारी
आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार में कार्यरत सभी क्लर्कों की 35400 पे ग्रेड की मांग तर्कपूर्ण व जायज है. उन्होंने सीएम खट्टर से इन मांगों को तुरंत मंजूर करने की मांग की. उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार कर्मचारियों का दमन करने में लगी है. अगर जल्द से जल्द मांगें नहीं मांनी गई तो आम आदमी पार्टी क्लर्कों के साथ उनके हकों की लड़ाई लड़ने का काम करेगी. ढांडा ने कहा कि खट्टर सरकार में हर वर्ग सड़क पर है लेकिन सरकार किसी भी वर्ग से बात करने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही क्लर्कों की मांग पूरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- करनाल में लिपिक कर्मचारियों का प्रदर्शन: सीएम आवास के घेराव की कोशिश, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका
उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में पहले एक साथ कई वर्ग थे. इनमें जेबीटी और डिप्टी रेंजर भी शामिल हैं. इनका सभी का एक ही स्केल होता है. फिर हर पे स्केल के बाद बाकियों की तनख्वाह बढ़ती रही और इनको वहीं पर रखा गया. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी कार्यालय बिना क्लर्क के नहीं चलता. खट्टर सरकार द्वारा इनकी अनदेखी की जा रही है.
अनुराग ढांडा ने बताया कि रविवार को पंचकूला में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आ रहे हैं. यहां से आम लोगों की सबसे बड़ी समस्या मंहगाई के खिलाफ बिगुल फूंका जायेगा. केजरीवाल यहां से बिजली आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी का हरियाणा में बीजेपी सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन होगा.
राहुल गांधी के गोहाना के मदीना गांव में किसानों के खेत में धान की रोपाई करने के मामले पर उन्होंने कहा कि एक तरफ तो राहुल गांधी किसानों के खेत में जा रहे हैं, दूसरी तरफ भूपिंदर सिंह हुड्डा ने अपने राज्य में किसानों के साथ लूट की थी. उसको भी राहुल गांधी को ध्यान में रखना चाहिए. वो कुछ भी कर ले हरियाणा में उनकी फसल कटने वाली नहीं है.
ये भी पढ़ें- लिपिक वर्गीय कर्मचारी विधायकों को सौपेंगे ज्ञापन, इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन का ऐलान