करनाल: हरियाणा आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम सिटी करनाल में आज एक पत्रकार वार्ता रखी गई. पत्रकार वार्ता के बाद विरोध प्रदर्शन भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर किया गया. इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी नेता सुशील गुप्ता, अनुराग ढांडा सहित करनाल में हरियाणा के कई बड़े नेता मौजूद रहे. जब पत्रकार वार्ता करके सेक्टर-12 में प्रदर्शन करने के निकले तो उनके हाथों में मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर थे और इस पोस्टर पर ही बवाल हो गया.
जब आम आदमी के नेताओं यह पोस्टर करनाल में लगाने के लिए निकले तो मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात था. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे अनुराग डांडा सहित आम आदमी पार्टी के करीब 15 नेताओं को पुलिस गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आपसी झड़प भी हुई, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस ने 29 लोगों को गिरफ्तार करके पुलिस वैन में डाल दिया. इसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया.
बता दें कि शुरुआत में आम आदमी पार्टी आराम से प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन जब आम आदमी पार्टी के नेता मोदी हटाओ देश बचाओ का पोस्टर करनाल के सेक्टर-12 में लगाने लगे तो इस पर बवाल हो गया और पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के बाद हरियाणा के सोनीपत में लगे 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है और देश को कुछ व्यापारी लोगों के हाथों में बेच दिया है जिसके चलते उन्होंने मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा देते हुए विरोध जता रहे हैं. वहीं वह सभी इस पोस्टर को लेकर आज करनाल पहुंचे हैं. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि यह पोस्टर पूरे करनाल में लगाने थे, लेकिन शुरुआत में ही पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस की मौजूदगी में सेक्टर-12 स्थित पब्लिक टॉयलेट पर जब सुशील गुप्ता ने मोदी हटाओ देश बचाओ का पोस्टर लगाया तो पुलिस ने उसको तुरंत वहां से उतार दिया. सुशील गुप्ता ने कहा कि यह एक संवैधानिक पोस्टर है पुलिस हमें लगाने से क्यों रोक रही है.
आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर की आज शुरुआत हुई है, हम सबसे पहले करनाल से इसकी शुरुआत कर रहे हैं. पूरे हरियाणा में मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगाए जाएंगे ताकि हरियाणा के लोग देखें और जो देश के प्रधानमंत्री देश को बेचने का काम कर रहे हैं उनके बारे जान पाए.
इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के नेताओं की संख्या 30 से 40 थी जबकि पुलिस भारी संख्या में मौके पर मौजूद थी, जिनके चलते उनको आसानी से गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इसका विरोध भी किया और कहा कि अपनी बात रखने और प्रदर्शन करने का सभी को हक है. लेकिन सरकार के आदेश के कारण करनाल पुलिस ने आज हमें गिरफ्तार किया है. लेकिन कुछ भी हो हम ऐसे ही हरियाणा व देशहित की आवाज उठाते रहेंगे.