करनाल: मजदूर नेता नौदीप कौर करनाल जेल में बंद है, जिससे मिलने मंगलवार को पंजाब आम आदमी के विधायक हरपाल चीमा, विधायक सरबजीत कौर मानुके और आप नेता अनमोल गगन मान पहुंचे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने आप नेताओं को नौदीप कौर से मिलने की इजाजत नहीं दी और आप नेताओं को वापस लौटना पड़ा.
इस दौरान पुलिस कर्मियों से जेल के गेट पर आप नेताओं को काफी बहस भी हुई, लेकिन कोरोना का हवाला देकर उन्हें जेल के अंदर नहीं जाने दिया गया. इस दौरान अनमोल गगन मान ने कहा कि ये बुजदिल प्रधानमंत्री हैं, इनका अंत आ गया है.
इस मौके पर चीमा ने हरियाणा सरकार को हिटलर की सरकार बताया. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री को हरियाणा के मुख्यमंत्री से बात करके नौदीप को बाहर निकालना था, लेकिन कैप्टन साहब अपनी ड्यूटी निभाने में फेल साबित हुए हैं.
ये भी पढ़िए: CM सहित कई लोगों को HC के वकील का नोटिस, जेपी दलाल के किसानों पर दिए बयान पर मांगा जवाब
हरपाल चीमा ने कहा कि देश का पीएम पूंजीपतियों का पीएम है और पीएम मोदी में आज हिटलर की आत्मा आ चुकी है. आज देश का किसान कह रहा कि काले कानून रद्द किए जाएं, लेकिन पीएम मोदी साहब को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर नौदीप कौर को कोई भी सहायता चाहिए होगी. चाहे वो कानूनी हो या दूसरी उसकी मदद के लिए हम तैयार हैं.