ETV Bharat / state

करनाल में AAP कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, हरियाणा में सरकार बनाने का दावा, कांग्रेस-बीजेपी पर कही बड़ी बात

वीरवार को करनाल में आम आदमी पार्टी की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम रखा गया. ये समारोह करनाल के डॉक्टर मंगल सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया.

AAP executive Swear in Karnal
AAP executive Swear in Karnal
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 7:22 PM IST

करनाल: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब हरियाणा में चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है. पिछले सप्ताह ही आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के नए संगठन की घोषणा की थी. आम आदमी पार्टी के कार्यकारिणी का गठन के बाद नेताओं की पहली मीटिंग करनाल में आयोजित की गई. करनाल में आम आदमी पार्टी की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम रखा गया. ये समारोह करनाल के डॉक्टर मंगल सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया.

आप पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉक्टर संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में नए संगठन के विस्तार करने के बाद 2024 के चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. हमारे कार्यकर्ता पुरजोर मेहनत करेंगे और आने वाले 2024 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को हरियाणा में जीत दिलाने का काम करेंगे. हमारी पार्टी जब चुनाव जीतेगी, हरियाणा की जनता को दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज और महिलाओं के लिए रोडवेज की बसों में फ्री में सफर करने की सारी योजनाओं को लागू करेंगे.

  • .@AAPHaryana के नवनियुक्त पदाधिकारियों को करनाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में @AamAadmiParty के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री @SandeepPathak04 जी ने ईश्वर को साक्षी मानकर सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई कि पूरी निष्ठा व मेहनत से हरियाणा में बदलाव के लिए काम करना है।#Karnal #Haryana pic.twitter.com/DeW7xCjiOq

    — Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) June 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि हरियाणा में 25 साल कांग्रेस पार्टी ने राज किया है. 8 साल बीजेपी ने राज किया है और लोगों ने इन पार्टियों के राज को देखा है. जिसके चलते अब हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है. क्योंकि प्रदेश में चाहे बेरोजगारी की बात हो, अच्छी शिक्षा की बात हो, हरियाणा की जनता सब चीजों से वंचित है, इसलिए वे बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 25 सालों में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में कुछ खास काम नहीं किया और अब उनको शर्म आनी चाहिए कि वो लोगों के बीच में वोट मांगने के लिए जा रहे हैं. अगर बीजेपी की बात करें बीजेपी की सरकार में भी बेरोजगारी चरम सीमा पर है.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने की HPSC को भंग करने की मांग, बोले- कौशल रोजगार निगम भी बना भ्रष्टाचार का अड्डा

प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. ऐसे में ये भी किस मुंह से लोगों के बीच में वोट मांगने जाते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्कूलों में टीचरों की कमी है. अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है. कांग्रेस सरकार राजस्थान में बोल रही है कि हम प्रदेशवासियों को 100 यूनिट तक बिजली फ्री देंगे. पहले भी तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. उस समय सरकार को ये काम क्यों नहीं याद आया, अब आगे के लिए घोषणा कर रही है. ये भी हमारी पार्टी पर ही आधारित घोषणा है जो हमने दिल्ली और पंजाब में की थी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में पिछले 9 सालों से अपना संगठन नहीं बना पा रही, तो हरियाणा में सरकार कैसे बना सकती है.

करनाल: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब हरियाणा में चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है. पिछले सप्ताह ही आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के नए संगठन की घोषणा की थी. आम आदमी पार्टी के कार्यकारिणी का गठन के बाद नेताओं की पहली मीटिंग करनाल में आयोजित की गई. करनाल में आम आदमी पार्टी की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम रखा गया. ये समारोह करनाल के डॉक्टर मंगल सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया.

आप पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉक्टर संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में नए संगठन के विस्तार करने के बाद 2024 के चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. हमारे कार्यकर्ता पुरजोर मेहनत करेंगे और आने वाले 2024 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को हरियाणा में जीत दिलाने का काम करेंगे. हमारी पार्टी जब चुनाव जीतेगी, हरियाणा की जनता को दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज और महिलाओं के लिए रोडवेज की बसों में फ्री में सफर करने की सारी योजनाओं को लागू करेंगे.

  • .@AAPHaryana के नवनियुक्त पदाधिकारियों को करनाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में @AamAadmiParty के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री @SandeepPathak04 जी ने ईश्वर को साक्षी मानकर सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई कि पूरी निष्ठा व मेहनत से हरियाणा में बदलाव के लिए काम करना है।#Karnal #Haryana pic.twitter.com/DeW7xCjiOq

    — Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) June 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि हरियाणा में 25 साल कांग्रेस पार्टी ने राज किया है. 8 साल बीजेपी ने राज किया है और लोगों ने इन पार्टियों के राज को देखा है. जिसके चलते अब हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है. क्योंकि प्रदेश में चाहे बेरोजगारी की बात हो, अच्छी शिक्षा की बात हो, हरियाणा की जनता सब चीजों से वंचित है, इसलिए वे बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 25 सालों में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में कुछ खास काम नहीं किया और अब उनको शर्म आनी चाहिए कि वो लोगों के बीच में वोट मांगने के लिए जा रहे हैं. अगर बीजेपी की बात करें बीजेपी की सरकार में भी बेरोजगारी चरम सीमा पर है.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने की HPSC को भंग करने की मांग, बोले- कौशल रोजगार निगम भी बना भ्रष्टाचार का अड्डा

प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. ऐसे में ये भी किस मुंह से लोगों के बीच में वोट मांगने जाते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्कूलों में टीचरों की कमी है. अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है. कांग्रेस सरकार राजस्थान में बोल रही है कि हम प्रदेशवासियों को 100 यूनिट तक बिजली फ्री देंगे. पहले भी तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. उस समय सरकार को ये काम क्यों नहीं याद आया, अब आगे के लिए घोषणा कर रही है. ये भी हमारी पार्टी पर ही आधारित घोषणा है जो हमने दिल्ली और पंजाब में की थी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में पिछले 9 सालों से अपना संगठन नहीं बना पा रही, तो हरियाणा में सरकार कैसे बना सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.