ETV Bharat / state

सीएम सिटी करनाल से AAP ने 2024 के चुनाव के लिए बिगुल फूंका, आज नई कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ समारोह - चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारी

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में आज सीएम सिटी करनाल से 2024 के चुनाव के लिए बिगुल फूक दिया है. आज करनाल में नई कार्यकारिणी के सदस्य शपथ ले रहे हैं. (Haryana AAP new executive members Oath ceremony)

Haryana AAP new executive members Oath ceremony
हरियाणा में आम आदमी पार्टी नई कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ समारोह
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 6:46 PM IST

करनाल: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. वहीं, अगर आम आदमी पार्टी की बात करें आम आदमी पार्टी ने भी हरियाणा में 2024 के चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है. बीते दिन ही आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में अपनी पार्टी की नई कार्यकारिणी का गठन किया है. नई कार्यकारिणी में ऐसे नेताओं को ज्यादा जगह दी गई है, जिन्होंने किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया और जो भाजपा के खिलाफ खड़े हैं.

हरियाणा में 'आप' की बूथ स्तर पर तैयारी: अगर बात करें हरियाणा में चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बूथ स्तर पर भी काम शुरू कर दिया है ताकि आने वाले चुनाव में हरियाणा में आम आदमी पार्टी सरकार बनाए. वहीं, इस 2024 के चुनाव प्रचार की शुरुआत आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के गृह जिले करनाल से शुरुआत की है. बीते दिन ही करनाल में हरियाणा में आम आदमी पार्टी का नया संगठन बनने के 2 दिन बाद ही पहली मीटिंग करनाल में रखी थी.

Haryana AAP new executive members Oath ceremony
करनाल में आम आदमी पार्टी नई कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ समारोह.

वही, आज एक बार फिर से आम आदमी पार्टी हरियाणा की नई कार्यकारिणी की सबसे समारोह का कार्यक्रम करनाल में आयोजित कर रही है. जिसमें हरियाणा आम आदमी पार्टी के 11 से ज्यादा पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी. कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक शामिल होंगे. यह कार्यक्रम करनाल के डॉक्टर मंगलसेन ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है.

करनाल में बलविंदर शर्मा 'आप' की नैया लगाएंगे पार: करनाल में आम आदमी पार्टी वहीं, करनाल में आम आदमी पार्टी ने जिला अध्यक्ष को बदलते हुए बलविंदर शर्मा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. जो मौजूदा समय में करनाल नगर निगम मे पार्षद भी हैं. बलविंदर शर्मा शुरू से ही भाजपा के खिलाफ खड़े होकर मोर्चा खोल रहे हैं. चाहे करनाल में गरीबों के घर तोड़ने की बात हो या कोई अन्य काम को हर काम में बलविंदर शर्मा ने सबसे आगे खड़े होकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी. जो गरीबों के मकान तोड़े जा रहे थे तो उस समय बलविंदर शर्मा ने विरोध के चलते उसको जिला प्रशासन की तरफ से जेल भी भेजा गया था.

Haryana AAP new executive members Oath ceremony
आम आदमी पार्टी नई कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ समारोह में पहुंचे 'आप' के सदस्य

गजन सिंह कैथल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष: अगर कैथल जिले की बात करें कैथल जिले में भी जिलाध्यक्ष को बदलते हुए गजन सिंह को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. बता दें कि गजन सिंह पूर्व में सरपंचों के कैथल जिले के प्रधान रहे हैं. तो ऐसे में आम आदमी पार्टी ने ऐसे लोगों को संगठन में जगह दी है जिनका जिले में अच्छा नाम है. इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूती मिले और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी को 2024 के चुनाव में विजय बनाने का काम करें.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में AAP ने किया नए संगठन का ऐलान, इस नेता को बनाया अध्यक्ष, यहां देखें पूरी लिस्ट

वहीं, अगर बात करें मुख्यमंत्री के गृह जिले करनाल से आम आदमी पार्टी हरियाणा के नए संगठन मंत्री बनते ही दो बड़े कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. करनाल में इनका सबसे पहला टारगेट इसलिए भी है क्योंकि यह मुख्यमंत्री के गृह जिले से ही 2024 के चुनाव के आगाज करना चाहते हैं. ताकि भारतीय जनता पार्टी पर दबाव बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें: हरियाणा का सियासी रण, क्या बिना संगठन कांग्रेस दिखा पाएगी अपना दम?

करनाल: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. वहीं, अगर आम आदमी पार्टी की बात करें आम आदमी पार्टी ने भी हरियाणा में 2024 के चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है. बीते दिन ही आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में अपनी पार्टी की नई कार्यकारिणी का गठन किया है. नई कार्यकारिणी में ऐसे नेताओं को ज्यादा जगह दी गई है, जिन्होंने किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया और जो भाजपा के खिलाफ खड़े हैं.

हरियाणा में 'आप' की बूथ स्तर पर तैयारी: अगर बात करें हरियाणा में चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बूथ स्तर पर भी काम शुरू कर दिया है ताकि आने वाले चुनाव में हरियाणा में आम आदमी पार्टी सरकार बनाए. वहीं, इस 2024 के चुनाव प्रचार की शुरुआत आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के गृह जिले करनाल से शुरुआत की है. बीते दिन ही करनाल में हरियाणा में आम आदमी पार्टी का नया संगठन बनने के 2 दिन बाद ही पहली मीटिंग करनाल में रखी थी.

Haryana AAP new executive members Oath ceremony
करनाल में आम आदमी पार्टी नई कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ समारोह.

वही, आज एक बार फिर से आम आदमी पार्टी हरियाणा की नई कार्यकारिणी की सबसे समारोह का कार्यक्रम करनाल में आयोजित कर रही है. जिसमें हरियाणा आम आदमी पार्टी के 11 से ज्यादा पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी. कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक शामिल होंगे. यह कार्यक्रम करनाल के डॉक्टर मंगलसेन ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है.

करनाल में बलविंदर शर्मा 'आप' की नैया लगाएंगे पार: करनाल में आम आदमी पार्टी वहीं, करनाल में आम आदमी पार्टी ने जिला अध्यक्ष को बदलते हुए बलविंदर शर्मा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. जो मौजूदा समय में करनाल नगर निगम मे पार्षद भी हैं. बलविंदर शर्मा शुरू से ही भाजपा के खिलाफ खड़े होकर मोर्चा खोल रहे हैं. चाहे करनाल में गरीबों के घर तोड़ने की बात हो या कोई अन्य काम को हर काम में बलविंदर शर्मा ने सबसे आगे खड़े होकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी. जो गरीबों के मकान तोड़े जा रहे थे तो उस समय बलविंदर शर्मा ने विरोध के चलते उसको जिला प्रशासन की तरफ से जेल भी भेजा गया था.

Haryana AAP new executive members Oath ceremony
आम आदमी पार्टी नई कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ समारोह में पहुंचे 'आप' के सदस्य

गजन सिंह कैथल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष: अगर कैथल जिले की बात करें कैथल जिले में भी जिलाध्यक्ष को बदलते हुए गजन सिंह को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. बता दें कि गजन सिंह पूर्व में सरपंचों के कैथल जिले के प्रधान रहे हैं. तो ऐसे में आम आदमी पार्टी ने ऐसे लोगों को संगठन में जगह दी है जिनका जिले में अच्छा नाम है. इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूती मिले और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी को 2024 के चुनाव में विजय बनाने का काम करें.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में AAP ने किया नए संगठन का ऐलान, इस नेता को बनाया अध्यक्ष, यहां देखें पूरी लिस्ट

वहीं, अगर बात करें मुख्यमंत्री के गृह जिले करनाल से आम आदमी पार्टी हरियाणा के नए संगठन मंत्री बनते ही दो बड़े कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. करनाल में इनका सबसे पहला टारगेट इसलिए भी है क्योंकि यह मुख्यमंत्री के गृह जिले से ही 2024 के चुनाव के आगाज करना चाहते हैं. ताकि भारतीय जनता पार्टी पर दबाव बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें: हरियाणा का सियासी रण, क्या बिना संगठन कांग्रेस दिखा पाएगी अपना दम?

Last Updated : Jun 1, 2023, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.