करनालः इंद्री लाडवा रोड के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दौरान कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके साथी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मामले की जानकारी देते हुए डॉ. राजेश चौधरी ने बताया कि एक्सीडेंट में घायल दो लोगों को अस्पताल में लाया गया था. जिनमें से एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल था. जिसको इलाज के लिए करनाल रैफर कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि मृतक युवक की पहचान प्रदीप उम्र 20 वर्ष निवासी खरीड़वां कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है. वहीं घायल युवक अभय गांव डुडी का रहने वाला है. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.