करनाल: जिले के उचाना गांव में कार चालक ने 4 साल की बच्ची को कुचल (accident in karnal) दिया. कार चालक ने गंभीर घायल बच्ची (road accident in karnal) को अस्पताल में भर्ती कराया और फिर फरार हो गया. बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
जांच अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि 10 दिसंबर को 4 साल की मासूम मालती अपने भाई-बहनों के साथ दुकान पर जा रही थी. इस दौरान एक कार ने मालती को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद कार चालक खुद ही घायल बच्ची को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लेकर आया और मालती को एडमिट करवाया. इसके बाद वह फरार हो गया. बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया.
पढ़ें: दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर के बाद एक में लगी आग, जिंदा जला परिचालक
इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया. मृतक बच्ची के परिजनों ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. अब गांव उचाना में ही किराए के मकान पर रह रहे हैं. दिहाड़ी मजदूरी करके वह अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. बच्ची की मौत के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है, परिजनो ने पुलिस से उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है. जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आज बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार करेगी.
पढ़ें: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था युवक, कुरुक्षेत्र पुलिस ने किया गिरफ्तार