करनाल: करनाल स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान(एनडीआरआइ ) में अज्ञात बीमारी की चपेट में आ जाने के कारण 38 पशुओं की मौत हो गई है. बीमारी के कारणों का पता लगाने में अनुसंस्थान संस्थान की टीम लगी हुई है. एतिहात के तौर पर पशुशाला में सभी की एंट्री बैन कर दी गई है. स्टाफ सहित किसी को भी अन्दर जाने की इजाजत नहीं है. मवेशियों की जांच कराने के लिए दिल्ली से आईसीएआर की टीम करनाल पहुंची है. दोनों टीमें एनडीआरआई और आईसीएआर की काफी देर तक पशुओं की जांच में जुटी रही. अज्ञात बीमारी के कारण अभी तक कितने पशुओं की मौत हुई है. इस बात की पुख्ता पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
बता दें कि डेयरी संस्थान में करीब 2000 पशु मौजूद हैं. टीमें अस्वस्थ पशुओं के साथ-साथ स्वस्थ पशुओं की जांच भी की जा रही है. टीम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है संक्रमण स्वस्थ मवेशियों तक तो नहीं पहुंचा है. एनडीआरआइ के प्रवक्ता राजन शर्मा ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से अभी तक भैंसों की मृत्यु हुई है. राजन शर्मा का मानना है कि यह संक्रमण सिर्फ भैंसों में ही फैला हुआ है.
राजन शर्मा ने बताया कि मामले की जांच के लिए बरेली से इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों की टीम आई हुई है. अज्ञात बीमारी की प्रारम्भिक जांच से पता चला है कि पशुओं की मौत के पीछे बैक्टीरियल इंफेक्शन वजह हो सकती है.
ये भी पढ़ें: पंचकूला: क्लर्क भर्ती परीक्षा के रद्द होने की अफवाह पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने दर्ज कराई एफआईआर