करनाल: जिले में सड़क हादसे में 32 साल के युवक की मौत हो गई. हादसा करनाल के गांव कुंजपुरा स्तिथ नेवल रोड के नजदीक हुआ. बाइक का संतुलन बिगड़ने की वजह से चालक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया.
इस हादसे में बाइक सवाल की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के परिजनों ने बताया कि रामफल रिश्तेदारी में सगाई कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गांव कुंजपुरा के समीप गया हुआ था.
ये भी पढ़ें- 1 दिसंबर से बहाल होगी रेल सेवा, यहां देखें क्या रहेगा टाइम टेबल
वापसी में गांव नेवल के पास सड़क पर गलत साइड में खड़े ट्रक में रामफल की बाइक जा टकराई, जिस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.