करनाल: शहर के वार्ड नंबर नौ में चोरों ने देर रात ब्रेड गोदाम को अपना निशाना बनाया. चोर खिड़की से गोदाम में घुसे और गोदाम में रखे तीन लाख कैश सहित कई कीमती चीजों को लेकर फरार हो गए.
ब्रेड गोदाम में तीन लाख की चोरी
चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें दो चोर खिड़की के जरिए गोदाम में घुसते दिखाई दे रहे हैं. चोरों ने लॉकर में रखी तीन लाख की नकदी, लेपटॉप और एलसीडी स्क्रीन पर हाथ साफ किया है.
खिड़की से अंदर घुसे चोर
बता दें कि घरौंडा निवासी पारस अरोड़ा की ब्रेड-नमकीन का गोदाम है. रात को पारस ऑफिस का काम निपटाकर घर चला गया. सुबह करीब चार बजे उसके पास फोन आया है कि उसके गोदाम का गेट खुला है. जब पारस गोदाम पर पहुंचा तो उसने देखा कि ऑफिस की खिड़की खुली है और अंदर सामान बिखरा पड़ा था. जब पारस ने लॉकर चैक किया तो पाया कि लॉकर में रखे तीन लाख गायब है, साथ ही लेपटॉप और एलसीडी स्क्रीन भी नहीं है.
ये भी पढ़िए: गोहाना में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत
चोरों ने ऑफिस में लगे डीवीआर को भी चोरी करने की कोशिश कीस लेकिन नाकामयाब रहे. वहीं पुलिस ने गोदाम मालिक के बयान पर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.