ETV Bharat / state

करनाल में खिड़की तोड़कर ब्रेड गोदाम में घुसे चोर, 3 लाख की नकदी पर किया हाथ साफ - ब्रेड गोदाम में तीन लाख की चोरी करनाल

चोरों ने बीती रात एक ब्रेड के गोदाम को अपना निशाना बनाया. चोर ऑफिस से लगभग तीन लाख रुपये की नकदी, लैपटॉप और एलसीडी स्क्रीन ले गए.

3 lakh robbery from bread godaown in karnal
करनाल में तीन लाख की चोरी
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 10:43 AM IST

करनाल: शहर के वार्ड नंबर नौ में चोरों ने देर रात ब्रेड गोदाम को अपना निशाना बनाया. चोर खिड़की से गोदाम में घुसे और गोदाम में रखे तीन लाख कैश सहित कई कीमती चीजों को लेकर फरार हो गए.

ब्रेड गोदाम में तीन लाख की चोरी
चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें दो चोर खिड़की के जरिए गोदाम में घुसते दिखाई दे रहे हैं. चोरों ने लॉकर में रखी तीन लाख की नकदी, लेपटॉप और एलसीडी स्क्रीन पर हाथ साफ किया है.

वीडियो पर क्लिक कर देखें सीसीटीवी में चोरी करते चोर.

खिड़की से अंदर घुसे चोर
बता दें कि घरौंडा निवासी पारस अरोड़ा की ब्रेड-नमकीन का गोदाम है. रात को पारस ऑफिस का काम निपटाकर घर चला गया. सुबह करीब चार बजे उसके पास फोन आया है कि उसके गोदाम का गेट खुला है. जब पारस गोदाम पर पहुंचा तो उसने देखा कि ऑफिस की खिड़की खुली है और अंदर सामान बिखरा पड़ा था. जब पारस ने लॉकर चैक किया तो पाया कि लॉकर में रखे तीन लाख गायब है, साथ ही लेपटॉप और एलसीडी स्क्रीन भी नहीं है.

ये भी पढ़िए: गोहाना में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

चोरों ने ऑफिस में लगे डीवीआर को भी चोरी करने की कोशिश कीस लेकिन नाकामयाब रहे. वहीं पुलिस ने गोदाम मालिक के बयान पर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

करनाल: शहर के वार्ड नंबर नौ में चोरों ने देर रात ब्रेड गोदाम को अपना निशाना बनाया. चोर खिड़की से गोदाम में घुसे और गोदाम में रखे तीन लाख कैश सहित कई कीमती चीजों को लेकर फरार हो गए.

ब्रेड गोदाम में तीन लाख की चोरी
चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें दो चोर खिड़की के जरिए गोदाम में घुसते दिखाई दे रहे हैं. चोरों ने लॉकर में रखी तीन लाख की नकदी, लेपटॉप और एलसीडी स्क्रीन पर हाथ साफ किया है.

वीडियो पर क्लिक कर देखें सीसीटीवी में चोरी करते चोर.

खिड़की से अंदर घुसे चोर
बता दें कि घरौंडा निवासी पारस अरोड़ा की ब्रेड-नमकीन का गोदाम है. रात को पारस ऑफिस का काम निपटाकर घर चला गया. सुबह करीब चार बजे उसके पास फोन आया है कि उसके गोदाम का गेट खुला है. जब पारस गोदाम पर पहुंचा तो उसने देखा कि ऑफिस की खिड़की खुली है और अंदर सामान बिखरा पड़ा था. जब पारस ने लॉकर चैक किया तो पाया कि लॉकर में रखे तीन लाख गायब है, साथ ही लेपटॉप और एलसीडी स्क्रीन भी नहीं है.

ये भी पढ़िए: गोहाना में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

चोरों ने ऑफिस में लगे डीवीआर को भी चोरी करने की कोशिश कीस लेकिन नाकामयाब रहे. वहीं पुलिस ने गोदाम मालिक के बयान पर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

Intro:करनाल के घरौंडा शहर के वार्ड नंबर नौ में चोरों ने रात एक ब्रेड के गोदाम को बनाया अपना निशाना , चोर ऑफिस से लगभग साढ़े तीन लाख रुपए की नकदी, लेपटॉप व एलसीडी स्क्रीन ले उड़े, चोरी की यह घटना गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरें में हुई कैद , घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम पहुंची मौके पर , पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जें में लेकर छानबीन की शुरू। Body:
घरौंडा निवासी पारस अरोड़ा का ब्रेड-नमकीन का गोदाम है।रात को पारस ऑफिस का काम निपटाकर घर चला गया। सुबह करीब चार बजे उसके पास फोन आया है कि उसके गोदाम का गेट खुला हुआ। जैसे ही पारस गोदाम पर पहुंचा तो ऑफिस की खिड़की खुली हुई थी और ऑफिस के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। ऑफिस के ड्रोवर में रखी साढ़े तीन लाख रुपए की नकदी, लेपटॉप व एलसीडी स्क्रीन गायब थी। हालांकि चोरों ने ऑफिस में लगे डीवीआर को भी चोरी करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। गोदाम मालिक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो सामने आया कि रात करीब एक बजे दो चोर ऑफिस की खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल हुए। अंदर घुसने के कुछ मिनट बाद ही चोरों ने सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। Conclusion:गोदाम मालिक पारस अरोड़ा ने बताया कि चोरों ने ऑफिस के ड्राअर में रखी साढ़े तीन लाख की नकदी, एक लेपटॉप व सीसीटीवी के लिए लगाई गई एलसीडी स्क्रीन कोe चोरी की है। दोनों चोर छत के रास्ते से गोदाम में दाखिल हुए थे। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है। सूचना के बाद पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस व एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जें में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बाइट-1 पारस अरोड़ा, पीडि़त गोदाम मालिक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.