करनाल: मूनक रोड पर घोघड़ीपुर फ्लाईओवर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई और 4 घायल भी हुए हैं. ये हादसा शुक्रवार रात करीब नौ बजे हुआ है.
एक और सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. कुल मिलाकर दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हुई है. दोनों मामलों में करीब चार लोग घायल हुए हैं. पहले हादसे में ट्रैक्टर चालक अंकेश अपने साथी के साथ मूनक की ओर से शहर जा रहा था. तभी पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी.
इस हादसे में ट्रैक्टर चालक अंकेश की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरा साथी घायल हो गया. वहीं दूसरी घटना में एक तेज रफ्तार कार संतुलन बिगड़ने की वजह से भीड़ में घुस गई. जिससे यहां खड़े बाइक सवार कुटेल निवासी जसवीर और गगसीना निवासी जगबीर गंभीर रूप से घायल हो गए. इमें दो लोगों को मौत भी हुई है.