करनाल: सीएम सिटी में कोरोना का कहर फिर से बढ़ रहा है. जिले में शुक्रवार को 280 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. जिसके बाद करनाल में एक्टिव केसों की संख्या 2020 पहुंच गई है.
वहीं जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि बुजुर्ग और बीमार लोग इस दौरान घर से बाहर नहीं निकले. गौरतलब है कि करनाल में पिछले कई दिनों से रोजाना कोरोना के 200 से ज्यादा मामले सामने आ रहा है.
ये भी पढ़ें: जानिए कोरोना की दूसरी लहर से 'जंग' के लिए कितना तैयार है गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग
सिविल सर्जन की योगेश कुमार शर्मा ने कहा कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 280635 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए. जबकि इनमें से 261329 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है और 16513 मामले पॉजिटिव है. जिनमें से 178 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.
वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2020 है. वहीं 14315 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. जिले में शुक्रवार को 288 नए मामले सामने आए. वहीं 275 मरीज ठीक हो गए.
ये भी पढ़ें: क्या रोहतक में खत्म हो रहा है कोरोना वैक्सीन का स्टॉक ? यहां जानिए क्या है सच
बता दें कि, कोरोना के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा सरकार ने भी 30 अप्रैल तक कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक सभी स्कूल की कक्षाएं बंद करने का फैसला लिया है. गौरतलब है करनाल में भी रोजाना स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. फिलहाल सभी लोगों को पहले की तरह कोरोना के प्रति सावधानी बरतनी पड़ेगी.