करनाल में विकास सदन के सभागार में शुक्रवार को नगर निगम हाउस की मीटिंग हुई. बैठक की अध्यक्षता महापौर रेणु बाला गुप्ता ने की. बैठक में निगमायुक्त विक्रम, वरिष्ठ उप महापौर राजेश अग्घी. उप महापौर नवीन कुमार और वार्ड 18 को छोड़कर शेष सभी 19 वार्डों के पार्षद मौजूद रहे.
नगर निगम हाउस की बैठक में पार्षदों और अधिकारियों के बीच सकारात्मक संवाद से 26 में से 21 प्रस्ताव अप्रूव कर दिए गए और 3 प्रस्ताव ड्रॉप किए गए.वहीं 2 प्रस्तावों पर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
करीब 5 घंटे तक चली बैठक में प्रस्तुत एजेंडा में दर्ज प्रस्ताव और वार्ड पार्षदों की ओर से बताई गई समस्याओं का सिलसिला समानांतर चलता रहा. बैठक में संयुक्त निगमायुक्त गगनदीप सिंह ने एजेंडा के प्रस्तावों को लेकर चर्चा की.
ये भी पढ़ें: कैथल: पराली में शव को जलाने की कोशिश! पुलिस को हत्या का शक
बैठक में मौजूद सभी पार्षदों ने मांग उठाई कि नए प्रस्तावों पर चर्चा बाद में होगी. पहले पिछली मीटिंग में जो प्रस्ताव पास हुए थे. उसकी जानकारी हाउस को दी जाए. इस पर निगमायुक्त ने पार्षदों को संतुष्ट करने के लिए कई बातों की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद की महिला पर अपने ही 10 साल के बेटे की फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप